फिरोजाबाद न्यूज : बिजली कटौती से परेशान व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने किया हंगामा, सौंपा ज्ञापन

बिजली कटौती से परेशान व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने किया हंगामा, सौंपा ज्ञापन
UPT | ज्ञापन देने जाते व्यापारी

Jun 28, 2024 19:36

फिरोजाबाद शहर में काफी दिनों से लाइट की अघौषित कटौती की जा रही है। जिससे व्यापारी एवं आम जनमानस काफी परेशान है। जिसके चलते व्यापार मंडल के...

Jun 28, 2024 19:36

Firozabad News : फिरोजाबाद शहर में काफी दिनों से लाइट की अघौषित कटौती की जा रही है। जिससे व्यापारी एवं आम जनमानस काफी परेशान है। जिसके चलते व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को ज्ञापन के माध्यम से विद्युत विभाग के सामने अपनी मांगे रखी। कहा गया है कि सरकार की गाइडलाइन 24 घंटे बिजली मिलने की है, उसको सुचारू रूप से दिया जाए। इसके अलावा कटौती के समय के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए।

जिम्मेदार अधिकारी नही उठाते फोन
इस दौरान व्यापारियों ने शिकायत करते हुए बताया कि हर फीडर पर जो भी जिम्मेदार  जेई है वो अधिकतर फोन रिसीव नहीं करते हैं। उन्होने मांग करते हुए कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल कहा जाए कि वह तुरंत फोन उठा कर जानकारी लोगों को उपलब्ध कराए। इसके अलावा उनकी मांग थी कि नगर निगम के पानी आने के समय सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराई जाए। ताकि लोगों को पानी की समस्या ना हो। 

दोषी कर्मचारी एवं अधिकारियों पर की जाए कार्रवाई  
मानसून एवं गर्मी के समय से पूर्व मेंटेनेंस का कार्य सुचारू रूप से पूर्ण कराया जाए। जिससे आम जनमानस को विद्युत सुचारू रूप से मिलती रहे। अन्यथा व्यापार मंडल आंदोलन एवं बिजली विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करने के लिए बाध्य होगा। उसकी जिम्मेदारी फिरोजाबाद विद्युत विभाग की होगी।

यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत महेश्वरी, महानगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला प्रवक्ता राज प्रकाश गुप्ता, मक्खन सिंह यादव, अभय गुप्ता, महामंत्री मनीष दिवाकर, सुमित झा, अमित गुप्ता, सिलांत जैन, सौरव अग्रवाल, अनिल यादव, ऋषि जैन, सुरेंद्र गुप्ता, जैनेश जैन, नवीन राठौर सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

Also Read

हाफ पेंट और बनियान में दिखा युवक, वीडियो वायरल

7 Jul 2024 08:19 PM

मथुरा बरसाना के राधारानी मंदिर में काटा केक : हाफ पेंट और बनियान में दिखा युवक, वीडियो वायरल

बरसाने के राधारानी मंदिर में केक काट केक काटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है... और पढ़ें