गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कथित बयान के बाद सियासत गर्म है। शुक्रवार को फिरोजाबाद कलेक्ट्रेट पर सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी नेताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।
संसद में गृहमंत्री के डॉ. अंबेडकर पर बयान के बाद सियासत तेज : सपा ने फिरोजाबाद कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन
Dec 21, 2024 20:05
Dec 21, 2024 20:05
सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फिरोजाबाद मुख्यालय पर भाजपा सरकार और गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। लाल टोपी पहने सपा कार्यकर्ता गुस्से में नजर आए। इस प्रदर्शन में जिले के छोटे-बड़े सभी नेता शामिल थे, जिनमें कई पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक और सपा के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव भी मौजूद रहे।
धरना और ज्ञापन सौंपा
सपा नेताओं ने पहले जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ विरोध जताया। इसके बाद उन्होंने अपर जिलाधिकारी (ADM) को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने ज्ञापन को सभी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के सामने पढ़कर सुनाया और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने अंबेडकर पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की और इसे दलित विरोधी करार दिया।
केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार दलित विरोधी है और डॉ. अंबेडकर जैसे महान व्यक्ति के प्रति इस तरह के बयान देकर भाजपा ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। नेताओं ने कहा कि गृहमंत्री के बयान से दलित समुदाय का अपमान हुआ है, जिसे सपा बर्दाश्त नहीं करेगी।
सभी प्रमुख नेता प्रदर्शन में रहे मौजूद
प्रदर्शन में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी, और वर्तमान विधायक मौजूद रहे। उन्होंने एक स्वर में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की आलोचना की और कहा कि यह सरकार लगातार समाज को बांटने का काम कर रही है।
सपा की मांग
सपा ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की कि गृहमंत्री अमित शाह को उनके बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही, उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। फिरोजाबाद में सपा का यह विरोध प्रदर्शन गृहमंत्री के कथित बयान के खिलाफ दलित समुदाय के समर्थन में था। इस मुद्दे पर सपा ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और इसे दलित अधिकारों पर हमला करार दिया। आने वाले दिनों में यह विरोध और तेज हो सकता है।
ये भी पढ़े : राममंदिर निर्माण पर बोले चंपत राय : दिसंबर 2025 तक पूर्ण होगा कार्य, प्राण प्रतिष्ठा की विशेष तैयारियां जारी
Also Read
21 Dec 2024 09:39 PM
फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में देर शाम बाइक पर जा रहे युवक और दो युवतियों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर बैठी एक युवती की ट्रक... और पढ़ें