Firozabad News : एनएचएआई की जमीन पर अवैध पार्किंग का विरोध, गरजे किसान, हिला प्रशासन

एनएचएआई की जमीन पर अवैध पार्किंग का विरोध, गरजे किसान, हिला प्रशासन
UPT | फिरोजाबाद में धरने पर बैठे किसान।

Sep 30, 2024 16:53

फिरोजाबाद के नेशनल हाइवे के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव रूपसपुर के पास एनएचआई ने कट बंद कर दिया था, जिससे एक दर्जन गांव के ग्रामीण बेहद परेशानी में फंस गये। ग्रामीण ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक...

Sep 30, 2024 16:53

Firozabad News : फिरोजाबाद के नेशनल हाइवे के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव रूपसपुर के पास एनएचआई ने कट बंद कर दिया था, जिससे एक दर्जन गांव के ग्रामीण बेहद परेशानी में फंस गये। ग्रामीण ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक से वार्ता कर परेशानी बताई। भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन और पंचायत का आयोजन जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र के नेतृत्व में किया। उसमें बड़ी संख्या में किसान व छात्र पहुंचे। 

किसानों ने प्रशासन को चेताया
धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही थाना शिकोहाबाद, थाना मक्खनपुर और थाना खैरगढ़ से फ़ोर्स पहुंच गई। किसानों ने ऐलान किया कि उनकी मांग नहीं मानी तो नेशनल हाइवे जाम कर देंगे। पंचायत में ईओ नगर पालिका शिकोहाबाद सुरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे तो यूनियन नेताओं ने नंगला मानसिंह पर खत्ता डालने का विरोध किया। ईओ ने आश्वासन दिया कि कल से कूड़ा खत्ता नहीं आएगा, बंद कर दिया जायेगा। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि अब कूड़ा खत्ता आया तो वे ट्रैक्टरों में भरकर नगर पालिका कार्यालय में डाल देंगे। 

कट खोलने का आदेश 
किसान पंचायत में एनएचएआई के अधिकारी पहुंचे तो किसानों ने कट खोलने की मांग रखी। अधिकारी बोले, यहां अधिक हादसे होते हैं, इसलिए बंद किया गया है। किसान नेताओं ने जिला मुख्यालय के कट का हवाला दिया और प्रदेश सरकार के मंत्री के सिरसागंज आवास पर कट खुला होने की बात कही। कहा कि एक दर्जन गांव के ग्रामीण परेशान हैं। अधिकारियों ने मौके की नजाकत को देखते हुए कट खोलने का आदेश दिया।

परेशान दिखे अधिकारी
शिकोहाबाद नगर के सुभाष तिराहे पर नेशनल हाइवे ओवर बृज़ के नीचे नगर पालिका द्वारा पार्किंग का ठेका छोड़ने का कड़ा विरोध किया गया। एनएचआई अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि नगर पालिका को एनएचआई की जमीन पर ठेका पार्किंग गलत है। किसान यूनियन के नेताओं ने घोषणा की कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो धरना देंगे। इससे अधिकारी परेशान दिखे। 

Also Read

हिंदूराष्ट्र धर्म सभा को करेंगे संबोधित, भक्तों के इन सवालों का देंगे जवाब

30 Sep 2024 08:45 PM

आगरा दो दिन के लिए आगरा आ रहे हैं ये महान शंकराचार्य : हिंदूराष्ट्र धर्म सभा को करेंगे संबोधित, भक्तों के इन सवालों का देंगे जवाब

हिंदूओं के प्रमुख धार्मिक गुरु, पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज तीन अक्टूबर को आगरा दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे एक... और पढ़ें