फिरोजाबाद में सड़क हादसा : ऑटो और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल

ऑटो और डीसीएम की टक्कर में तीन की मौत, चार घायल
UPT | तीन की मौत, चार घायल

Nov 13, 2024 23:19

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Nov 13, 2024 23:19

Firozabad News : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव सेंदलपुर के निकट नेशनल हाईवे पर हुआ। 

ऑटो और डीसीएम की टक्कर
जानकारी के अनुसार, सात लोग एक ऑटो में बैठकर शिकोहाबाद की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अचानक एक अनियंत्रित डीसीएम ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और उसमें बैठे लोग ऑटो के नीचे दब गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को उठाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। 



टक्कर में तीन की मौत, चार घायल
घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने 17 वर्षीय प्रियांशु उर्फ कन्हैया (पुत्र संजय, निवासी दुर्गापुर जसबंत नगर, इटावा), 40 वर्षीय बंटू (पुत्र घनश्याम, निवासी लाखनमऊ, मैनपुरी) और एक अन्य व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे में घायल हुए अन्य व्यक्तियों में अनारकली, परी, सुनील और एक अन्य यात्री शामिल हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और जिला अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई है। हादसे के कारण स्थानीय लोगों में भी शोक की लहर है। 

Also Read

कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार, जानें कैसे पहुंची ​पुलिस...

14 Nov 2024 04:13 PM

फिरोजाबाद Firozabad News : कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार, जानें कैसे पहुंची ​पुलिस...

फिरोजाबाद में नशीले पदार्थों की बिक्री और अवैध शराब एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत छापामार कार्रवाई की गयी। थाना सिरसागंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब बनानेउ की फैक्ट्री पर... और पढ़ें