Etawah Lion safari Park: सफारी पार्क के खुले जंगल में लेपर्ड घूमते नजर आएंगे, पर्यटक उछल-कूद का उठाएंगे लुफ्त

सफारी पार्क के खुले जंगल में लेपर्ड घूमते नजर आएंगे, पर्यटक उछल-कूद का उठाएंगे लुफ्त
UPT | लेपर्ड

Nov 22, 2024 15:47

इटावा सफारी पार्क प्रशासन खुले में लेपर्ड को दिखाने की तैयारी में जुटा हुआ है। सफारी पार्क में आने वाले पर्यटक अब खुले में लेपर्ड को उछल-कूद करते हुए देख सकते हैं। लेपर्ड अब पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे।

Nov 22, 2024 15:47

Etawa News: यूपी के इटावा लायन सफारी से खुश खबरी सामने आ रही है। सफारी पार्क प्रशासन पर्यटकों को उछल-कूद करते हुए लेपर्ड दिखाने की तैयारी कर रहा है। लेपर्ड जल्द ही सफारी में उछल कूद करते हुए पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। इसके लिए सफारी में खास तरह की तैयारियां की जा रही हैं। एक्सपर्ट की टीम लेपर्ड को रिहर्सल कराने में जुटी है। पहले चरण में दो लेपर्ड को खुले में छोड़ा जाएगा।

सफारी पार्क में एक्सपर्ट की टीम रिहर्सल के जरिए लेपर्ड के व्यवहार का अध्यन कर रही है। इसमें बाद लेपर्ड की गतिविधियों का एग्जामिन किया जाएगा। लंबे समय से बाड़े में बंद लेपर्ड को खुले में छोड़ने के बाद किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। लेपर्ड सफारी में पहले चरण में दो लेपर्ड खुले में छोड़े जाने की तैयारी है।

इटावा लायन सफारी में शेर और भालू पहले से ही खुले में विचरण कर रहे हैं। खुले में घूमते शेर और भालू पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। सफारी में बड़ी संख्या में हिरण और एंटीलॉप है, यह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सर्दी के मौसम में आम दिनों की तुलना में अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें