Firozabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्या की आशंका
UPT | युवक का शव मिलने पर लगी भीड़

Sep 29, 2024 16:35

फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के फरिहा रोड का है, जहां आज सुबह 40 वर्षीय राजन सिंह नामक व्यक्ति का शव दुकान के बाहर मिला, बताया जाता है कि राजन ने पंचर जोड़ने व गाड़ी धुलाई सेंटर खोल रखा था और काम करने के बाद...

Sep 29, 2024 16:35

Firozabad News : फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र में युवक का शव दुकान पर मिलने से सनसनी फैल गयी युवक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है।

व्यक्ति का शव दुकान के बाहर मिला
पूरा मामला फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के फरिहा रोड का है, जहां आज सुबह 40 वर्षीय राजन सिंह नामक व्यक्ति का शव दुकान के बाहर मिला। बताया जाता है कि राजन ने पंचर जोड़ने व गाड़ी धुलाई सेंटर खोल रखा था और काम करने के बाद वहीं रुक जाया करता था, आज सुबह उसका शव दुकान के बाहर मिला। शरीर पर चोटों के निशान पाए गए जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि राजन की हत्या की गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामले की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। सी ओ टूण्डला अनिमेष कुमार का कहना है कि शव मिलने की सूचना मिली थी मौके पर आकर देखा तो शव पर चोटों के निशान मिले हैं, शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि राजन की मौत की क्या वजह है। फिलहाल परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Also Read

41केंद्रों में 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, चप्पे -चप्पे पर रहेगी नजर

22 Dec 2024 10:39 AM

आगरा आगरा में पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन : 41केंद्रों में 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, चप्पे -चप्पे पर रहेगी नजर

आगरा में आज पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 18,000 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा 41 केंद्रों पर होगी और सुरक्षा की कड़ी निगरानी में पूरी परीक्षा प्रक्रिया को आयोजित किया जाएगा। इस बार परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या गड़बड़ी को रोकने के ... और पढ़ें