Firozabad News : काकोरी ट्रेन शताब्दी महोत्सव में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने निकाली रैली, जानें खास बातें

काकोरी ट्रेन शताब्दी महोत्सव में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने निकाली रैली, जानें खास बातें
UPT | काकोरी ट्रेन शताब्दी महोत्सव में रैली निकालतीं एमडी जैन इंटर कॉलेज की छात्राएं

Aug 13, 2024 12:02

फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एमडी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन के निर्देशन में काकोरी ट्रेन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक रैली...

Aug 13, 2024 12:02

Firozabad News : फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एमडी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन के निर्देशन में काकोरी ट्रेन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं देशभक्ति के नारे लगाते हुए काकोरी कांड के नायकों के जज्बे को सलाम कर रहे थे।

अंग्रेजों से जंग के लिए लूटा खजाना
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि काकोरी ट्रेन कांड भारतीय क्रान्तिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध भयंकर युद्ध छेड़ने की ईच्छा से हथियार खरीदने के लिये ब्रिटिश सरकार का ही खजाना लूट लेने की एक ऐतिहासिक घटना थी, जो 09 अगस्त 1925 को घटी थी। इस ट्रेन डकैती में जर्मनी के बने चार माउज़र पिस्तौल काम में लाये गये थे। इन पिस्तौलों की विशेषता यह थी कि इनमें बट के पीछे लकड़ी का बना एक और कुन्दा लगाकर रायफल की तरह उपयोग किया जा सकता था।

शाहजहांपुर में बनी थी लूट की योजना
हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के केवल दस सदस्यों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रान्तिकारियों द्वारा चलाए जा रहे स्वतन्त्रता के आन्दोलन को गति देने के लिये धन की तत्काल व्यवस्था करने के लिए शाहजहांपुर में हुई बैठक के दौरान राम प्रसाद बिस्मिल ने अंग्रेजी सरकार का खजाना लूटने की योजना बनायी थी। इस योजनानुसार दल के ही एक प्रमुख सदस्य राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी ने 09 अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से छूटी 'आठ डाउन सहारनपुर-लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन' को चेन खींच कर रोका और क्रान्तिकारी पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खाँ, चन्द्रशेखर आज़ाद और 06 अन्य सहयोगियों की सहायता से समूची लौह पथ गामिनी पर धावा बोलते हुए सरकारी खजाना लूट लिया। 

इन्हें मिली फांसी की सजा
बाद में अंग्रेजी सत्ता उनकी पार्टी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कुल 40 क्रान्तिकारियों पर सम्राट के विरुद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का प्रकरण चलाया, जिसमें राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ तथा ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनायी गयी। इस प्रकरण में 16 अन्य क्रान्तिकारियों को कम से कम 04 वर्ष की सजा से लेकर अधिकतम काला पानी तक का दण्ड दिया गया था।

इन्होंने भी बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ संदीप कुमार जैन, संजय कटारा, राजकुमार, संजीव जैन, धीरज जैन, अंजय जैन, राजीव जैन, शिव कुमार सिंह, हरी शंकर, रामगोपाल, मनोज जैन, निर्भय जैन, नितिन जैन, सत्यपाल सिंह, नितिन मिश्रा, शैलेन्द्र जैन, परेश जैन, योगेश श्रीवास्तव, अमित जैन, ध्रुव कान्त झा, विष्णुमणि, नवनीत प्रकाश, प्रीति जैन, स्वाति जैन, सारिका कुलश्रेष्ठ, सुकीर्ति चतुर्वेदी समेत समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Also Read

व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यमुना घाटों पर तैनात रहे नगर निगम कर्मचारी

14 Jan 2025 08:04 PM

आगरा Agra News : व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए यमुना घाटों पर तैनात रहे नगर निगम कर्मचारी

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर यमुना के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए... और पढ़ें