Meerut News : मेरठ के हस्तिनापुर में बिना हेलमेट बाइक सवार को पेट्रोल नहीं देने पर पंप कर्मचारी से मारपीट

मेरठ के हस्तिनापुर में बिना हेलमेट बाइक सवार को पेट्रोल नहीं देने पर पंप कर्मचारी से मारपीट
UPT | मेरठ के हस्तिनापुर में बिना हेलमेट बाइक सवार को पेट्रोल नहीं देने पर पंप कर्मचारी से मारपीट।

Jan 15, 2025 09:41

गणेशपुर स्थित कैन पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना किया तो बाइक सवार युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी

Jan 15, 2025 09:41

Short Highlights
  • पंपों पर वाहन चालक करते हैं नोकझोंक
  • पंप कर्मचारी ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट 
  • पंपों पर अब भी बिना हेलमेट के वाहन चालकों की भीड़ 
Meerut News : मेरठ में सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल निगम लागू हो गया है। ऐसे में लोग अब भी बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं और वाहन में तेल डलवाने की मांग कर रहे हैं। पंप कर्मचारी बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। ऐसा ही एक मामला मेरठ के हस्तिनापुर में सामने आया है। जहां गणेशपुर स्थित कैन पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना किया तो बाइक सवार युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी। बाइक सवार युवकों ने पंप कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट के मामले में भडोरा निवासी सचिन कुमार और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पंप पर बाइक सवार युवक आए
हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव बामनोली निवासी हरविंदर सिंह ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह पंप पर चौकीदार है। पंप पर बाइक सवार युवक आए। युवकों ने हेलमेट नहीं पहने थे। पंप कर्मचारियों ने बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना कर दिया। इससे नाराज युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद वो धमकी देते हुए फरार हो गए। पंप कर्मचारियों की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। इस मामले में सीओ अभिषेक पटेल का कहना है कि पंप पर हुई घटना के बारे में जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Hapur News : 'नो हेलमेट नो फ्यूल' कहने पर लाइनमैन ने काट दी पेट्रोल पंप की सप्लाई, सीसीटीवी वीडियो भी हुई वायरल 

शहर के पेट्रोल पंपों पर नियम दरकिनार 

मेरठ शहर में बिना हेलमेट के शहर के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल बेचा जा रहा है। मेरठ में अधिकतर पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट लगाए बाइक व स्कूटी सवार पेट्रोल लेने पहुंच रहे हैं। पंप कर्मचारी बिना हेलमेट लगाए चालकों को पेट्रोल देने से मना नहीं कर रहे। मेरठ कुटी स्थित एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों की भारी भीड़ जुटी रहती है। वहीं पंप कर्मचारियों का कहना है कि मना करने पर वाहन चालक मारपीट पर उतर आते हैं। मेरठ जिलापूर्ति अधिकारी विनय कुमार का इस बारे में कहना है कि पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से जांच की जाएगी। नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Also Read

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा- इंडिया गठबंधन की कलई खुल गई  

15 Jan 2025 02:13 PM

गौतमबुद्ध नगर मिल्कीपुर सीट पर बंपर जीत दर्ज करेगी भाजपा : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा- इंडिया गठबंधन की कलई खुल गई  

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नोएडा में मिल्कीपुर उपचुनाव पर भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा इस बार बंपर वोटों से यह सीट जीतेगी। उन्होंने विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए इसे प्रचार तक सीमित बताया और कहा कि उनकी सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। और पढ़ें