Firozabad News : नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, कुत्तों को नोचते देख राहगीर ने दी पुलिस को सूचना

नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, कुत्तों को नोचते देख राहगीर ने दी पुलिस को सूचना
UPT | नहर में मिला अज्ञात युवक का शव।

Jan 15, 2025 16:40

फ़िरोजाबाद में नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। कुत्ते शव को नोच रहे थे। यह देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस...

Jan 15, 2025 16:40

Firozabad News : फ़िरोजाबाद में नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। कुत्ते शव को नोच रहे थे। यह देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस
शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। 

क्या है पूरा मामला
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गंग नहर पर बने लोहिया पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला। यह जानकारी राहगीरों को तब हुई, जब नहर में पड़े शव को कुत्ते नोचते नजर आए। राहगीर देव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। शव के चेहरे को कुत्तों ने क्ष​त विक्षत कर दिया है। एक हाथ भी गायब था।

हत्या की आशंका
पुलिस ने शव की पहचान का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने इसकी शिनाख्त की। प्रथमदृष्टया युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है हत्या कर शव को नहर में फेंका गया होगा। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

Also Read

आईएसबीटी से हर घंटे मिलेगी प्रयागराज के लिए बस, इन खास दिनों में मुफ्त यात्रा का भी मौका

15 Jan 2025 08:19 PM

आगरा महाकुंभ में यात्रा होगी आसान : आईएसबीटी से हर घंटे मिलेगी प्रयागराज के लिए बस, इन खास दिनों में मुफ्त यात्रा का भी मौका

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के लिए बस सेवा को सुविधाजनक बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। अब यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी... और पढ़ें