UP News : सीएम योगी बोले- मौनी अमावस्या पर आठ से दस करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना, युद्धस्तर पर करें तैयारी

सीएम योगी बोले- मौनी अमावस्या पर आठ से दस करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना, युद्धस्तर पर करें तैयारी
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Jan 15, 2025 20:24

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में स्नान के लिए 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।

Jan 15, 2025 20:24

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में स्नान के लिए 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं।

मौनी अमावस्या पर बढ़ सकती है श्रद्धालुओं की संख्या
सीएम योगी ने बुधवार को शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर बीते तीन दिनों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के अवसर पर 6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी स्नान किया। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है, ऐसे में व्यवस्थाओं में और सुधार की आवश्यकता है।

विशेष ट्रेनों की बढ़ाए संख्या 
सीएम योगी ने मौनी अमावस्या पर विशेष रूप से रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन का समय निर्धारित करें और सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित और विशेष ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकें।

मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क करे बेहतर
इसके साथ सीएम योगी ने मेलाक्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति को बेहतर बनाने की आवश्यकता जताई और साथ ही शटल बसों, इलेक्ट्रिक बसों और अन्य परिवहन सुविधाओं के संचालन को नियमित रूप से जारी रखने की बात की। उन्होंने शौचालयों की नियमित सफाई, घाटों पर बेरिकेटिंग और सभी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

Also Read

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

15 Jan 2025 10:43 PM

लखनऊ यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत : लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। महिला को HMPV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था... और पढ़ें