फिरोजाबाद में प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का क्या हश्र होगा, यह 23 नवम्बर को पता चल जाएगा। अखिलेश यादव के चुनावों की तारीख बढ़ाने के बयान पर मंत्री जयवीर सिंह ने...
Firozabad News : पर्यटन मंत्री का अखिलेश-शिवपाल पर हमला, कहा- सपा के लोगों की गुंडा मानसिकता...
Nov 08, 2024 09:49
Nov 08, 2024 09:49
तारीख बदलना चुनाव आयोग का काम
पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि बीजेपी उपचुनाव में हार के डर से तारीखों को बदलवा रही है। लेकिन, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। इस चुनाव में समाजवादी सभी सीटें जीतेगी। इस पर केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश पर जुबानी हमला बोला। प्रदेश में डीएपी खाद की कमी पर मंत्री ने कहा कि किसानों को जो खाद नहीं मिल पा रही है, उसकी वजह विश्व के कई हिस्सों में छिड़ा युद्ध है, जिसकी वजह से खाद का आयात नहीं हो पा रहा है। बता दें कि इन दिनों रूस-यूक्रेन और इजराइल-ईरान, फिलीस्तीन और लेबनान में युद्ध चल रहा है, जिसका असर खाद के इम्पोर्ट पर पड़ा है। फिर भी सरकार किसानों को खाद की आपूर्ति कर रही है। दो दिन में जनपद मैनपुरी और फिरोजाबाद में एक रैक पहुंच जाएगी, जिससे किसानों की खाद की किल्लत दूर हो जाएगी। सरकार हरसंभव मदद कर रही है।
सपा के लोगों की गुंडागर्दी की मानसिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे, के बयान को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा था कि ऐसा बयान दोगे तो पिटोगे, इस पर जयवीर सिंह ने कहा कि जब-जब समाज बंटता तो राष्ट्र की हानि होती है। पिटाई वगैरह की बातें तो समाजवादी पार्टी के नेता ही करते हैं। यही उनका चरित्र है, सपा के लोगों की गुंडागर्दी की मानसिकता रही है। ये लोग ऐसी ही बात कर सकते हैं।
Also Read
22 Nov 2024 11:46 AM
प्रतापपुरा चौराहे पर डंपर और स्लीपर बस की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। यात्री चीख-पुकार करते रहे और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। और पढ़ें