सीसीमाऊ विधानसभा सीट पर भी हुए उपचुनाव को लेकर कल मतगणना की प्रक्रिया होगीं।इस दौरान किसी तरह कीकोई समस्या न हो इसको देखते हुए नौबस्ता गल्ला मंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।प्रशासन द्वारा कहा गया है कि बिना परिचय पत्र के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सीसीमाऊ विधानसभा उपचुनाव: उपचुनाव को लेकर कल होगी मतगणना की प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर होंगे ये इंतजाम.......
Nov 22, 2024 13:58
Nov 22, 2024 13:58
Kanpur News: यूपी की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर कल मतगणना की प्रक्रिया होगी।जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है।कानपुर के सीसीमाऊ विधानसभा सीट पर भी हुए उपचुनाव को लेकर कल मतगणना की प्रक्रिया होगीं।इस दौरान किसी तरह कीकोई समस्या न हो इसको देखते हुए नौबस्ता गल्ला मंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।प्रशासन द्वारा कहा गया है कि बिना परिचय पत्र के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी भी बवाल से निपटने के लिए सशस्त्र पांच क्यूआरटी की टीमें भी मुस्तेद रहेगी।
डीसीपी क्राइम ने दी जानकारी
बता दे की कानपुर की नौबस्ता गल्ला मंडी में सीसीमाऊ उपचुनाव की मतगणना कल पुलिस के कड़े पहरे में की जाएगी। सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगीम सुरक्षा की जिम्मेदारी एक डीसीपी, दो एडीसीपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को दी गई है। सुरक्षा संबंधी इंतजाम कर लिए गए हैं। डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना के दौरान एक डीसीपी, दो एडीसीपी, चार एसीपी,10 इंस्पेक्टर,41एसआई, 18 महिला एसआई, 76 मुख्य आरक्षी और 85 सिपाही तैनात रहेंगे।
सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा पूरा परिसर
डिएफएमडी और एचएचएमडी से लैस पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। फायरब्रिगेड के वाहन होंगे।पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।जिसका कंट्रोल रूम परिसर में बनाया जाएगा।सशस्त्र क्यूआरटी की पांच टीमें मौजूद रहेंगी।दो कंपनी पीएसी अभिसूचना इकाई से चेकिंग और फ्रीस्किंग ड्यूटी लगाई गई है। सड़क पर यातायात की स्थिति यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी संभालेंगे।
Also Read
22 Nov 2024 07:22 PM
कानपुर के हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक बार फिर से नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है। जहां एक घर के बाहर कोई दो माह की बच्ची छोड़कर चला गया। जब बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। और पढ़ें