फिरोजाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती की परीक्षा कराई जा रही है। जिले में आज 6 केंद्रों पर दो पालियों में 4800 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक पाली में 2400 अभ्यर्थी होंगे। किसी भी...
Firozabad News : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, जानें प्रशासन ने क्या की व्यवस्था...
Aug 23, 2024 11:19
Aug 23, 2024 11:19
कड़ी निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है।
6 केंद्रों पर हो रही परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को होनी है। फिरोजाबाद में कुल 2400 महिला पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जनपद के 6 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिन केंद्रों पर अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है, उन पर दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन की ओर से नामित सहायक केंद्र व्यवस्थापक को तैनात किया गया है।
प्रशासन ने किए ये इंतजाम
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के आवागमन, ठहरने, उनके भोजन एवं पेयजल आदि के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास रुकने वाले स्थानों होटलों, धर्मशालाओं, नगर निगम के आश्रय स्थलों में, रेलवे स्टेशनों, बस स्टापों आदि पर स्थानों पर निर्धारित शुल्क की लिस्ट चस्पा कर दी गई है, ताकि उनको कोई परेशानी न हो। परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य संचार संबंधी उपकरण एवं आईटी गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 6 बजे से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए थे। पुलिस और प्रशासन के सख्त पहरे के बीच परीक्षा करायी जा रही है।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें