फ़िरोज़ाबाद में प्रसव के दौरान महिला की मौत : डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, परिवार में मचा कोहराम

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, परिवार में मचा कोहराम
UPT | परिवार में मचा कोहराम

Dec 11, 2024 19:08

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद में प्रसव के दौरान हुई एक महिला की मौत ने परिवार और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया।

Dec 11, 2024 19:08

Firozabad News : फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद में प्रसव के दौरान हुई एक महिला की मौत ने परिवार और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। मंगलवार को नसीरपुर गांव के बधिकपुरा निवासी 27 वर्षीय सुर्वाशा देवी, पत्नी जयशंकर, को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे शिकोहाबाद के आहूजा अस्पताल (आरबीएल) लेकर पहुंचे। अस्पताल को पीएम जन औषधि केंद्र संचालक ने किराए पर लेकर संचालित किया था, जहां संयुक्त चिकित्सालय में संविदा पर तैनात डॉक्टर भी कार्यरत थे।

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
अस्पताल में भर्ती होने के बाद महिला का ऑपरेशन किया गया, जिसमें उसने एक बच्ची को जन्म दिया। ऑपरेशन फिरोजाबाद के लक्ष्मी अस्पताल से बुलाए गए डॉक्टर अजय द्वारा किया गया था। बच्ची के जन्म के कुछ ही घंटों बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। उसका पेट फूलने लगा और स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने महिला को फिरोजाबाद के लक्ष्मी अस्पताल भेज दिया, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।



पोस्टमार्टम के आदेश
मृतक महिला के परिजन शव को लेकर आहूजा अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। अस्पताल में बढ़ती भीड़ और आक्रोशित माहौल को देखते हुए अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. अमित यादव ने अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां नोटिस चस्पा कर दिया। उन्होंने अस्पताल में किसी स्टाफ के न होने पर इसे गंभीर लापरवाही बताया।

मां की मौत के बाद बेसहारा हुए बच्चे
सुर्वाशा देवी की यह दूसरी डिलीवरी थी। उनके तीन साल के बेटे के साथ अब नवजात बच्ची भी मां के साए से वंचित हो गई है। मृतका का पति जयशंकर भोपाल में हलवाई का काम करता है। अब बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी परिवार पर आ गई है।

Also Read

डेढ़ साल की बच्ची के रेपिस्ट को जिंदगी भर जेल में रहना होगा, कोर्ट ने कहा- रियायत का कोई औचित्य नहीं

11 Dec 2024 09:44 PM

फिरोजाबाद पांच महीने में इंसाफ : डेढ़ साल की बच्ची के रेपिस्ट को जिंदगी भर जेल में रहना होगा, कोर्ट ने कहा- रियायत का कोई औचित्य नहीं

फिरोजाबाद में स्पेशल पॉस्को कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक अति अबोध बालिका, जिसकी उम्र महज डेढ़ साल है। वह अभी ठीक से अपने माता-पिता को भी जानती-पहचानती नहीं होगी। उसके साथ 20 साल के व्यक्ति ने अत्यंत वीभत्स तरीके से अपनी काम पिपासा शांत करने के लिए न केवल बलात्कार किया, ब... और पढ़ें