Agra News : डकैती के पांच आरोपी गोली लगने से जख्मी, जानें बदमाशों से कैसे हुई मुठभेड़...

डकैती के पांच आरोपी गोली लगने से जख्मी, जानें बदमाशों से कैसे हुई मुठभेड़...
UPT | पुलिस मुठभेड़ में जख्मी डकैती का आरोपी।

Oct 25, 2024 14:26

आगरा पुलिस कमिश्नरी पश्चिमी जोन के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव उजरई कलां के त्रिलोक धाम कॉलोनी में बीते दिनों ठेकेदार दिनेश कुमार के घर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात को अंजाम देने के पांच आरोपी...

Oct 25, 2024 14:26

Agra News : आगरा पुलिस कमिश्नरी पश्चिमी जोन के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव उजरई कलां के त्रिलोक धाम कॉलोनी में बीते दिनों ठेकेदार दिनेश कुमार के घर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात को अंजाम देने के पांच आरोपी पुलिस की गोली से जख्मी हो गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में दाखिल कराया है। 

ऐसे हुई मुठभेड़
डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि खंदौली पुलिस को जानकारी मिली कि पिछले दिनों डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश खंदौली इंटरचेंज से मलूकपुर की तरफ जा रहे हैं। जब पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर खोल दिया। बदमाशों की फायरिंग पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें 5 बदमाश घायल हो गए। डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से डकैती की वारदात में लूटे गए सोने के गहने एवं नकदी बरामद की है। 

ये है पूरा मामला
बताते चलें कि आगरा पुलिस कमिश्नरी के पश्चिमी जोन क्षेत्र अंतर्गत थाना खंदौली के गांव उजरई कलां स्थित त्रिलोक धाम कॉलोनी में ठेकेदार दिनेश कुमार के घर में करीब दर्जनभर बदमाशों ने डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद जहां पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त था। पुलिस ने भी मामले के खुलासे को चुनौती मानते हुए कई टीमें गठित की और पूरा जोर लगा दिया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

इनकी हुई गिरफ्तारी
डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में हाथरस के रहने वाले सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों बदमाशों की पहचान शाहरुख, सलमान, शाहिद, चमन खान और लाल मोहम्मद के रूप में हुई है। से सभी हाथरस के रहने वाले हैं। 

Also Read

अधूरे कार्यों को लेकर दिखाई सख्त, कहा-अगली बैठक तक काम पूरे नहीं हुए तो...

25 Oct 2024 07:09 PM

आगरा मंडलायुक्त की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति की बैठक : अधूरे कार्यों को लेकर दिखाई सख्त, कहा-अगली बैठक तक काम पूरे नहीं हुए तो...

कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद सभी निष्प्रयोज वाहन चौकी से नहीं हटाये जाने पर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। सिकन्दरा थाना इंचार्ज के खिलाफ चार्जशीट बनाकर शासन में भेजने के दिए निर्देश... और पढ़ें