जिले में खाद्य विभाग सक्रिय है। विभाग दुकानों के सैंपल ले रहा है और उसे जांच के लिए भेज रहा है। बस यही मिष्ठान विक्रेताओं की समस्या है, जिसके चलते वे अब खाद्य विभाग पर उत्पीड़न एवं शोषण के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बुधवार को...
Agra News : मिठाई की दुकानों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, विक्रेताओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Nov 13, 2024 22:36
Nov 13, 2024 22:36
क्या कहते हैं मिष्ठान विक्रेता
आगरा के स्वीट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को शहरभर के मिष्ठान विक्रेताओं ने प्रतिष्ठान बंद कर खाद्य विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। मिठाई विक्रेताओं का कहना था कि प्रशासन द्वारा मिठाई विक्रेताओं के खिलाफ मिली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई कर दी जाती है, जो न्यायोचित नहीं है। स्वीट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से आगरा प्रशासन से मांग की है कि मिष्ठान विक्रेताओं के खिलाफ प्रशासन को मिलने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने की जगह पहले शिकायतकर्ता का मंतव्य जानना चाहिए, मिष्ठान विक्रेताओं को नोटिस देना चाहिए, शिकायत के बाद ही सैंपलिंग होनी चाहिए।
विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
कलेक्ट्रेट पहुंचे मिष्ठान विक्रेताओं ने जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया। मिष्ठान विक्रेता भयमुक्त माहौल चाह रहे हैं। उनका साफ कहना है कि मिष्ठान विक्रेता अब खाद्य विभाग की मनमानी नहीं सहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार मिष्ठान विक्रेताओं के खिलाफ शिकायतें द्वेष भावना के तहत की जाती हैं। इसलिए प्रशासन से अपील करते हैं कि हमारे खिलाफ हो रही इस कार्रवाई पर विराम लगे। प्रदर्शन के दौरान मिष्ठान विक्रेताओं ने खाद्य अधिकारियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
Also Read
22 Nov 2024 11:46 AM
प्रतापपुरा चौराहे पर डंपर और स्लीपर बस की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। यात्री चीख-पुकार करते रहे और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। और पढ़ें