एक डिब्बे से 50 गिलास अनार जूस : मुनाफे के चक्कर में मिलाया केमिकल, वायरल वीडियो से यूपी के इस जिले में हड़कंप

मुनाफे के चक्कर में मिलाया केमिकल, वायरल वीडियो से यूपी के इस जिले में हड़कंप
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 22, 2024 13:43

यूपी में मिलावटखोरी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश में पिछले दिनों थूक की मिलावट की वीडियो खूब वायरल हुई थी। वहीं ताजा मामला केमिकल मिलाने का है...

Nov 22, 2024 13:43

Basti News : यूपी में मिलावटखोरी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश में पिछले दिनों थूक की मिलावट की वीडियो खूब वायरल हुई थी। वहीं ताजा मामला केमिकल मिलाने का है। पहले मिठाई, पनीर, और खोवा जैसी चीजों में मिलावट की जाती थी, लेकिन अब जूस में भी हानिकारक मिलावट की जा रही है, जिससे लोगों की सेहत को खतरा हो सकता है। बस्ती जिले में एक वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है।

हापुड़ से आया है जूस विक्रेता
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बस्ती शहर के पटेल चौक के पास एक पटरी दुकानदार अपनी फ्रूट्स और जूस की दुकान पर केमिकल मिलाकर ग्राहकों को जूस पिला रहा था। यह मिलावट अनार के जूस में की जा रही थी। जब ग्राहक दुकान पर पहुंचकर अनार जूस का ऑर्डर देते, तो दुकानदार पहले से तैयार किया हुआ जूस, जिसमें केमिकल मिलाया गया था, उन्हें दे देता। एक बार जब जूस का रंग देख कर ग्राहक संदेह करने लगे, तो उन्होंने इसकी जांच शुरू की। पता चला कि दुकान में एक भगोने में पहले से केमिकल मिलाकर जूस तैयार किया हुआ था, जिसमें कुछ अनार के दाने भी डालकर रखा गया था। इस स्थिति को देख कर ग्राहक परेशान हो गए। जब दुकानदार से पूछताछ की गई, तो उसने मुनाफे के लिए यह कार्य करने की बात स्वीकार की और बताया कि वह हापुड़ से आया है और यहीं पर दुकान लगाता है।



एक डिब्बे में 50 से अधिक गिलास अनार जूस तैयार
दुकानदार ने बताया कि एक डिब्बे में 50 से अधिक गिलास अनार जूस तैयार हो जाता है, जिसमें कुछ अनार के दाने भी होते हैं, लेकिन असल में उसमें हानिकारक केमिकल मिलाया जाता है। इस मिलावट की जानकारी खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (FSDA) को नहीं हो रही है, जबकि लोगों की सेहत पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। अधिकारी इस गंभीर मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। इसके अलावा, तुर्कहिया गली के पास एक और जूस विक्रेता के खिलाफ लोगों ने शिकायत की है। आरोप है कि वह मौसमी जूस में पानी मिलाकर बेचता है और जब मिलावट की शिकायत की जाती है, तो दुकानदार झगड़ने लगता है। 

जानें क्या बोले अधिकारी
जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे अपनी टीम भेजकर सभी ठेले और पटरी पर जूस बेचने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाकर जांच कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मिलावट कर जूस बेचना पूरी तरह गलत है और इससे लोगों की सेहत को खतरा हो सकता है। विभाग लोगों की सेहत के प्रति पूरी तरह सजग है और इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Also Read