Agra News : क्रिकेट बैट में छिपा था गांजा, जीआरपी ने तस्कर को किया गिरफ्तार

क्रिकेट बैट में छिपा था गांजा, जीआरपी ने तस्कर को किया गिरफ्तार
UPT | तस्कर गिरफ्तार

Aug 24, 2024 19:16

जिस बल्ले से हमारे दिग्गज विरोधियों को परास्त करते हैं, आज वही बल्ला तस्करी के लिए भी उपयोग में लाया जा रहा है। सिविल पुलिस हो या फिर आरपीएफ या जीआरपी, हर फोर्स में कहीं न कहीं क्रिकेट खेल के लिए अपनी एक अलग ही जगह है। यही कारण है कि गांजा तस्करों ने क्रिकेट को तस्करी का सबसे मुफीद जरिया....

Aug 24, 2024 19:16

Agra News : क्रिकेट का नाम सुनते ही भारतीयों के चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जाती है, लेकिन हाल ही में क्रिकेट का बल्ला तस्करी के काम में आने की एक अनोखी घटना सामने आई है। जीआरपी आगरा कैंट ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो क्रिकेट बैट में गांजा छिपाकर तस्करी कर रहा था। यह मामला तब उजागर हुआ जब जीआरपी ने नियमित चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा।

मुखबिरों से मिली थी गांजा तस्करी की सूचना 
सूत्रों के अनुसार, जीआरपी को मुखबिरों से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक युवक, जिसका नाम बिजेंद्र है और जो मथुरा जिले के कोसी का निवासी है, को क्रिकेट बैट के साथ चेकिंग के लिए रोका गया। युवक ने बैट के अलावा कुछ और सामान नहीं दिखाया, लेकिन पुलिस ने बैट के साथ संदिग्धता के चलते उसे खोलने का निर्णय लिया।



क्रिकेट बैट में छिपा था गांजा
पुलिस ने जब बैट की जांच की, तो उसमें से लगभग दो किलो गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा, आरोपी के जूते और मोजे में भी गांजा छिपा हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इस पर जीआरपी अधिकारी बेहद चकित थे कि तस्कर क्रिकेट बैट का इस्तेमाल तस्करी के लिए कैसे कर सकते हैं। बिजेंद्र ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि खिलाड़ी होने की वजह से बैट पर किसी का शक नहीं होता था, इसलिए उसने गांजा छिपाने के लिए यह तरीका अपनाया। उसने बैट को खोखला कर उसमें गांजा भर दिया था। इंस्पेक्टर जीआरपी आगरा कैंट, विकास कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और संभवतः कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।

जीआरपी ने तस्कर को किया गिरफ्तार
यह पहली बार नहीं है जब आगरा में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। रेलवे और ट्रेनों का उपयोग तस्करी के लिए किया जाता रहा है और जीआरपी ने कई बार ऐसे मामलों में कार्रवाई की है। आगरा में गांजा की तस्करी अक्सर ओडिशा और दक्षिणी राज्यों से की जाती है, जिसे मथुरा और दिल्ली-एनसीआर में वितरित किया जाता है।

Also Read

दूसरे समुदाय के युवक पर आरोप, हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

19 Sep 2024 08:33 PM

मथुरा Mathura नाबालिग को भगा ले जाने का मामला : दूसरे समुदाय के युवक पर आरोप, हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

थाना राया क्षेत्र के गांव में नाबालिग को विशेष समुदाय के युवक द्वारा भगाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है। और पढ़ें