ताज नगरी में लगातार हो रही भीषण बारिश के बीच देहात क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर के चलते ग्रामीण दहशत में आ गए। भारी बारिश होने के चलते जीव- जंतु एवं जलचर पानी भरने के चलते बाहर आ रहे हैं..
Agra News : जंगल में निकले विशालकाय अजगर ने गाय के बच्चे को जिंदा निगला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से बचाया
Sep 12, 2024 19:01
Sep 12, 2024 19:01
चरवाहों ने देखा खौफनाक दृश्य
घटना उस समय की है जब चरवाहे अपने पशुओं को जंगल में चरा रहे थे। तभी अचानक एक विशालकाय अजगर ने जंगल में गाय के बच्चे पर हमला कर दिया। गाय के बच्चे की चीख सुनकर पास में मौजूद चरवाहे मौके पर पहुंचे और जो नजारा देखा उससे उनके होश उड़ गए। लगभग 16 फीट लंबे अजगर ने गाय के बच्चे को अपने मुंह में दबोच लिया था और उसे जिंदा निगलने की कोशिश कर रहा था। यह खौफनाक दृश्य देखते ही चरवाहों ने शोर मचाया और आस-पास के ग्रामीणों को बुलाया।
ग्रामीणों ने किया साहसिक बचाव
गांव के लोग लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर से गाय के बच्चे को बचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन वन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंच पाई। इस दौरान, ग्रामीणों ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए लाठी-डंडों की मदद से अजगर के मुंह से गाय के बच्चे को बाहर निकाला। हालांकि, गाय के बच्चे की हालत गंभीर थी, लेकिन ग्रामीणों ने अपनी सूझ-बूझ से उसे बचाने में कामयाबी हासिल की।
अजगर को दूर जंगल में छोड़ा गया
जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों ने खुद ही अजगर को पकड़कर दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अजगर के मुंह से गाय के बच्चे को बचाने के साहसिक प्रयास को दिखाया गया है।
बारिश के कारण बढ़ी जीव-जंतुओं की हलचल
गौरतलब है कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जंगलों में पानी भर गया है, जिससे जीव-जंतु अपने प्राकृतिक आवास से बाहर आ रहे हैं। यही वजह है कि अजगर भी अपनी जगह छोड़कर गांव के करीब आ गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, और लोग अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
वन विभाग की लापरवाही पर सवाल
घटना के दौरान वन विभाग की टीम की गैरमौजूदगी ने ग्रामीणों में नाराजगी पैदा कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद वन विभाग का समय पर न पहुंचना गंभीर चिंता का विषय है। हालांकि, ग्रामीणों की सूझबूझ और बहादुरी से इस घटना को टाल दिया गया, लेकिन वन विभाग की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।
Also Read
15 Jan 2025 10:36 AM
कोतवाली वृंदावन इलाके में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद में हुई फायरिंग से हड़कम्प मच गया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे किशोर को गोली लग गई। किशोर को गोली लगते ही झगड़ा कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। घायल किशोर... और पढ़ें