शामली में रिश्वत का मामला : डीएम के समक्ष पेश होगी आरोपी शिक्षक की रिपोर्ट, विभागीय कार्रवाई की मांग

डीएम के समक्ष पेश होगी आरोपी शिक्षक की रिपोर्ट, विभागीय कार्रवाई की मांग
UPT | Symbolic Photo

Jan 15, 2025 10:38

पीड़ित शिक्षक विजय सिंह ने आरोप लगाया कि उनके एरियर भुगतान के लिए किए गए आवेदन को बीईओ शामली कुमारी प्रिंसी ने 37 दिनों तक रोककर रखा। इसके बाद आवेदन पर आपत्ति लगाकर वापस कर दिया गया।

Jan 15, 2025 10:38

Shamli News : शामली जिले में बीआरसी कार्यालय पर रिश्वतखोरी के मामले ने शिक्षा विभाग को हिला कर रख दिया है। पांच दिन पहले एंटी करप्शन टीम ने संबद्ध शिक्षक दिनेश कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह घटना शुक्रवार को हुई, जब दिनेश कुमार ने सहायक शिक्षक विजय सिंह से उनके एरियर का भुगतान करने के बदले रिश्वत मांगी थी। इस मामले की रिपोर्ट को जिलाधिकारी (डीएम) अरविंद चौहान के समक्ष पेश की जाएगी।

रिश्वतखोरी के लगे आरोप 
पीड़ित शिक्षक विजय सिंह ने आरोप लगाया कि उनके एरियर भुगतान के लिए किए गए आवेदन को बीईओ शामली कुमारी प्रिंसी ने 37 दिनों तक रोककर रखा। इसके बाद आवेदन पर आपत्ति लगाकर वापस कर दिया गया। विजय सिंह ने आगे आरोप लगाया कि इस प्रकरण में बीईओ भी रिश्वतखोरी में संलिप्त हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बीआरसी कार्यालय पर गिरफ्तारी
रिश्वतखोरी के इस मामले में एंटी करप्शन टीम ने दिनेश कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। टीम ने कार्रवाई के दौरान रिश्वत की राशि बरामद की और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। इस घटना से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं और उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेना पड़ा है।

डीएम के समक्ष रिपोर्ट पेश
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) लता राठौर ने जानकारी दी है कि इस मामले की पूरी रिपोर्ट बुधवार को डीएम अरविंद चौहान को सौंपी जाएगी। डीएम की समीक्षा और दिशा-निर्देश के आधार पर बीईओ कुमारी प्रिंसी के खिलाफ जांच शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। अगर बीईओ की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Also Read

 पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की सुरक्षा हटाने से जाट समुदाय में उबाल

15 Jan 2025 01:07 PM

मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar News in Hindi : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान की सुरक्षा हटाने से जाट समुदाय में उबाल

जिस प्रदेश में आप मुख्यमंत्री बनकर बैठे हैं वो डॉ. संजीव बालियान की मेहनत का ही परिणाम है। और पढ़ें