आगरा के आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित ‘मीट एट आगरा’ का 16वां संस्करण शनिवार को तकनीकी सत्रों के साथ सम्पन्न हुआ।
आगरा में ‘मीट एट आगरा’ का भव्य आयोजन : फुटवियर उद्योग के नवाचार, तकनीकी अनुसंधान और ई-कॉमर्स के भविष्य पर जोर
Nov 09, 2024 22:48
Nov 09, 2024 22:48
आगरा में 'मीट एट आगरा' का भव्य शुभारंभ
पहला सत्र फुटवियर उद्योग में स्थिरता, नवाचार और सरकारी नीतियों पर केंद्रित था। इस सत्र में एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक प्रतुल चंद्र सिन्हा ने प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन देने और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस मौके पर ताइवान से आए माइल्स ल्यू ने तकनीकी सहयोग की महत्ता पर प्रकाश डाला, जबकि इफ्कोमा अध्यक्ष संजय गुप्ता ने उद्योग में नवाचार और विकास के पहलुओं पर अपने विचार साझा किए।
तकनीकी अनुसंधान को बढ़ावा
दूसरा सत्र स्मार्ट फुटवियर और प्रौद्योगिकी के समन्वय पर आधारित था। एमएसएमई विभाग के सचिव प्रांजल यादव ने बताया कि कैसे राज्य सरकार के नीतिगत सहयोग से स्मार्ट फुटवियर का विकास संभव है। आइएलजीए चेयरमैन मोतीलाल सेठी ने स्मार्ट फुटवियर उत्पादन में नई तकनीकों और चुनौतियों के बारे में चर्चा की। इस दौरान डॉ. पंकज शर्मा ने स्मार्ट फुटवियर में तकनीकी शिक्षा की भूमिका को रेखांकित किया। आयुषी झा ने इन्वेस्ट इंडिया की ओर से भारत में स्मार्ट फुटवियर उद्योग में निवेश के बढ़ते अवसरों पर बात की।
स्मार्ट फुटवियर और नई तकनीकों पर फोकस
तीसरा सत्र फुटवियर रिटेल और ई-कॉमर्स के भविष्य पर केंद्रित था, जिसमें जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार ने ऑनलाइन रिटेल और स्थानीय उद्योगों के संयोजन पर विचार साझा किए। एसबीआई के डीजीएम राजीव मिश्रा ने डिजिटल लेन-देन और ई-कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा करते हुए वित्तीय समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया। इसी सत्र में ईसीजीसी के शाखा प्रबंधक आशीष वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में फुटवियर निर्यात और ई-कॉमर्स की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए। श्रॉफ ग्रुप के निदेशक निमित मगन ने छोटे दुकानदारों के लिए ऑनलाइन रिटेल के अवसरों पर चर्चा की।
फुटवियर रिटेल में ई-कॉमर्स का भविष्य
इस आयोजन के दौरान शारदा यूनिवर्सिटी और एफमेक के बीच फुटवियर उद्योग में तकनीकी अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. डॉ. जयंती रंजन और एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने इस एमओयू के तहत प्रपत्रों का आदान-प्रदान किया। इस समझौते का उद्देश्य उद्योग में नवीन तकनीकी विकास को प्रोत्साहित करना और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के साथ-साथ स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है। प्रो. डॉ. जयंती रंजन ने इसे शिक्षा और उद्योग के बीच सामंजस्य का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
बड़ी भागीदारी
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने तकनीकी नवाचार और स्थिरता को उद्योग के लिए आवश्यक बताते हुए इस साझेदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फुटवियर न केवल उन्नत तकनीकों के लिए है, बल्कि यह पर्यावरणीय जिम्मेदारी और उपभोक्ता अनुभव को भी ध्यान में रखता है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों सहित 7,109 विजिटर्स और 2,045 पंजीकृत बिजनेस विजिटर्स ने भाग लिया। आयोजन के दौरान अनुरुद्ध तिवारी, संजय डंग, सीएलई के सहायक निदेशक आरके शुक्ला, महासचिव दीपक मनचंदा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 07:50 PM
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने सघन अभियान चलाते हुए पोस्टर-बैनर जब्त किए और सड़क किनारे अवैध झुग्गी-झोपड़ियां ध्वस्त कर दीं। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है। और पढ़ें