Barabanki News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का औचक निरीक्षण, किसानों को खाद संकट न होने का दिया भरोसा
UPT | खाद गोदाम का निरीक्षण करते कृषि मंत्री

Nov 23, 2024 00:10

जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया।

Nov 23, 2024 00:10

Barabanki News : जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। उन्होंने सरकारी और गैर-सरकारी उर्वरक गोदामों का औचक निरीक्षण कर खाद की उपलब्धता और वितरण की स्थिति का जायजा लिया। कृषि मंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश के किसी भी जिले में खाद की कमी नहीं होगी और समय पर पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।

यूक्रेन-इजरायल युद्ध के बावजूद उर्वरक की उपलब्धता
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यूक्रेन-इजरायल युद्ध के चलते खाद की आपूर्ति में कुछ रुकावटें आईं, परन्तु प्रदेश और केंद्र सरकार ने मिलकर किसानों के लिए खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि जिले में करीब तीन हजार मिट्रिक टन डीएपी और एमपीके पहले से ही उपलब्ध है और खाद की रैकें लगातार पहुंच रही हैं, जिससे बाराबंकी और आस-पास के जिलों में खाद की कोई कमी नहीं होगी।

गोदामों और बिक्री केंद्रों का निरीक्षण
शाही ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति दनियालपुर, मुबारकपुर और बीएम सेल्स, असेनी मोड़ के फुटकर उर्वरक बिक्री केंद्र, गदिया तथा इफको केंद्र नवीन मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों के स्टॉक और वितरण रजिस्टर की जांच की। किसानों से उर्वरक के बिक्री मूल्य के बारे में पूछताछ भी की। निरीक्षण के दौरान मंत्री पूरी तरह संतुष्ट दिखे और अधिकारियों को उर्वरक आपूर्ति की गति को और तेज करने के निर्देश दिए।

किसानों को किया आश्वस्त, नहीं होगी खाद की कमी
कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिले में उर्वरक की कमी नहीं होने दी जाएगी। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि खाद की आपूर्ति में कोई भी बाधा न आए, इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।



धान क्रय केंद्र और प्राथमिक विद्यालय का भी दौरा
निरीक्षण के दौरान, कृषि मंत्री ने धरसनिया के प्राथमिक विद्यालय और सहकारी समिति मुबारकपुर के धान क्रय केंद्र का भी दौरा किया। वहां उन्हें सूचित किया गया कि अब तक 35 किसानों से 1647 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में उपलब्ध सभी उर्वरक को शीघ्रता से बिक्री केंद्रों पर पहुंचाया जाए और पीओएस मशीन से निर्धारित दर पर किसानों को बेचा जाए।

कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
कृषि मंत्री ने कालाबाजारी की संभावनाओं पर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि थोक विक्रेताओं के पास किसी भी स्थिति में उर्वरक का अनावश्यक भंडारण नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि उर्वरक की कालाबाजारी में शामिल पाए जाने वाले विक्रेताओं के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।

Also Read