किसानों की समस्याओं को जिले में उठाने वाले किसान नेता एक मामले में इतने भावुक हो गए कि उन्होंने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने ऊपर...
आगरा से बड़ी खबर : भ्रष्टाचार को लेकर किसान नेता ने उठाया आत्मघाती कदम, किसान दिवस पर खुद पर डाला पेट्रोल, मचा हड़कंप
Dec 18, 2024 18:53
Dec 18, 2024 18:53
कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा बनाए जा रहे 21 गोदामों का उठाया मुद्दा
बताया जा रहा है कि बुधवार को मुख्य विकास भवन संजय प्लेस में किसान दिवस आयोजित किया गया था। जिसकी अध्यक्षता सीडीओ प्रतिभा सिंह द्वारा की जा रही थी। इस दौरान किसानों से जुड़ी हुई समस्याओं को उठाया गया एवं उनके निराकरण के दिशा निर्देश सीडीओ ने अधीनस्थों को दिए। तभी किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने भी कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा बनाए जा रहे 21 गोदामों का मुद्दा उठाया। जिसमें बताया गया कि सरकारी सिस्टम में एक बड़ा घोटाला किया है। जिसमें बगैर निर्माण के संबंधित संस्था को भुगतान कर दिया गया है, लेकिन आज भी गोदाम आधे अधूरे पड़े हुए हैं।
सीडीओ भवन में उठाया आत्मघाती कदम
इस घोटाले को लेकर वह अधिकारियों के सामने भी अपनी बात रख चुके हैं लेकिन सरकारी सिस्टम ने इसे और पेचीदा बना दिया है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले के आरोपियों ने किसान नेता को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। जिससे वह आहत हो गए और उन्होंने सीडीओ भवन में आत्मघाती कदम उठा लिया।
अधिकारियों की लापरवाही आई सामने
इस मामले को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने यूपी टाइम्स को बताया कि यह दुःखद है कि किसानों के लिए संघर्ष करने वाले और उनके लिए हक की लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता ने अधिकारियों की लापरवाही एवं घोटाले के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। उन्होने खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया है। मोहन सिंह चाहर ने कहा कि मैं भी आज किसान दिवस को लेकर विकास भवन पहुंचा था, जिसकी अध्यक्षता सीडीओ प्रतिभा सिंह ने की। इस किसान दिवस में कई मुद्दों को लेकर शिकायत की गई।
कारीब 5 करोड़ के घोटाले का आरोप
किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने कहा कि जिनके निराकरण के दिशा निर्देश सीडीओ ने संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए हैं। मोहन सिंह ने कहा कि किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने भी कोऑपरेटिंग समिति द्वारा गोदाम बनाने में किए गए भ्रष्टाचार का मामला रखा। उन्होंने बताया कि गोदामों का निर्माण हुआ नहीं और उसके पहले ही भुगतान कर दिया गया है। यह कारीब 5 करोड़ का घोटाला है। उन्होंने कहा कि सीडीओ सभी की बातों को सुनकर एवं समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देने के बाद वहां से चली गई।
जिला अस्पताल में भर्ती किसान
मोहन सिंह ने बताया सीडीओ भवन में आयोजित किए गए किसान दिवस के कार्यक्रम के बाद सीडीओ प्रतिभा सिंह वहां से चली गई और उनके वहां से जाने के बाद ही किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने पहले ज्वलनशील पदार्थ का सेवन किया। उसके तुरंत बाद एक पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और अपने उपर उड़ेल ली। श्याम सिंह खुद को आग लगाते उससे पहले ही उन्हें यह आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया, लेकिन ज्वलनशील पदार्थ का सेवन करने से वह बेहोश हो गए। उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी जांच की जिम्मेदारी
मोहन सिंह ने बताया कि डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पूरे प्रकरण को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी है और किसान नेता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्ति है। मोहन सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश सिटी मजिस्ट्रेट किसान नेता के स्वास्थ्य की जानकारी एवं पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के लिए जिला अस्पताल आए थे, लेकिन श्याम सिंह चाहर के अचेत होने के चलते वह लौट गए।
Also Read
20 Dec 2024 10:58 AM
आगरा से अहमदाबाद के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर देवराज पांडे ने जानकारी दी कि इस मार्ग पर 78 सीटर एटीआर विमान का उपयोग किया जाएगा। और पढ़ें