शिकायत मिलने के बाद डिप्टी सीएम ने मामला सीएमओ कार्यालय को सौंपा। मुख्य चिकित्सधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि जांच के लिए एक कमेटी बनाई जा रही है। पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
महिला के ऑपरेशन में लापरवाही : पेट में छोड़ी रुई पट्टी, निजी अस्पताल में सीटी स्कैन के बाद खुलासा, करानी पड़ी दूसरी सर्जरी
Dec 20, 2024 11:15
Dec 20, 2024 11:15
लापरवाही का खुलासा : पेट में छूटी रुई पट्टी
सीतापुर के मछरेहटा निवासी विजय कुमार दीक्षित की पत्नी सुमन, जिनकी उम्र 42 वर्ष है, गॉल ब्लेडर में पथरी की समस्या से जूझ रही थीं। उन्होंने जुलाई में बीआरडी महानगर संयुक्त चिकित्सालय में सर्जन डॉ. मोहम्मद जुबैर सिद्दीकी से संपर्क किया। एक अगस्त को उनका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद, कुछ दिनों में सुमन के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। डॉक्टर ने दवाएं दीं, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। दर्द के साथ टांकों से पस भी आने लगा और सुमन को तेज बुखार हो गया।
निजी अस्पताल में दोबारा ऑपरेशन
इस पर सुमन को लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सीटी स्कैन में पता चला कि ऑपरेशन के दौरान पेट में रुई पट्टी छूट गई थी। निजी अस्पताल में सुमन का दोबारा ऑपरेशन कर पेट में फंसी रुई पट्टी को निकाला गया। इस लापरवाही के चलते सुमन के पति विजय को दवाओं और इलाज पर करीब 25 हजार रुपये खर्च करने पड़े। विजय ने इसकी शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से की।
जांच के लिए बनाई जा रही कमेटी, डॉक्टर ने दी सफाई
शिकायत मिलने के बाद डिप्टी सीएम ने मामला सीएमओ कार्यालय को सौंपा। मुख्य चिकित्सधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि जांच के लिए एक कमेटी बनाई जा रही है। पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर सर्जन डॉ. जुबैर सिद्दीकी ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें महिला के पेट में रुई पट्टी छूटने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि मरीज को उनकी जानकारी में फिर से आना चाहिए था।
लोहिया अस्पताल में भी हो चुकी है ऐसी घटना
यह पहली बार नहीं है, जब सर्जरी में लापरवाही का मामला सामने आया है। वर्ष 2018 में बाराबंकी के मुबारकपुर गदिया निवासी धीरेंद्र की पत्नी संगीता के ऑपरेशन के दौरान लोहिया अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से उनके पेट में एक छोटा तौलिया छूट गया था। डेढ़ महीने बाद दर्द बढ़ने पर जांच में यह बात सामने आई। लोहिया अस्पताल में दोबारा ऑपरेशन कर तौलिया निकाला गया।
Also Read
20 Dec 2024 05:38 PM
राजधानी के आलमबाग क्षेत्र के पास तीन ट्रेनें एक-दूसरे से टकरा गईं। इस घटना के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और कुछ डिब्बों में आग लग गई। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। और पढ़ें