सावन का महीना चल रहा है। बाबा भोलेनाथ के भक्त उनको खुश करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आगरा में भी शिवभक्त अपने प्रभु को प्रसन्न करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। बाबा भोलेनाथ को खुश करने की...
Agra News : हिंदूवादियों ने ताजमहल पर चढ़ाया गंगाजल, CISF की शिकायत पर पुलिस ने अरेस्ट किया
Aug 03, 2024 13:53
Aug 03, 2024 13:53
ताजमहल को हिन्दूवादी मानते हैं तेजोमहालय
आगरा ही नहीं, देशभर के हिंदूवादी संगठन ताजमहल को शिव मंदिर यानि कि तेजोमहालय मानते हैं। ताजमहल को शिव मंदिर से जुड़े मामलों को लेकर कई याचिकाएं न्यायालय में विचाराधीन हैं। हर साल सावन में ताजमहल को हिन्दू मंदिर बताते हुए उसकी आरती करने और जलाभिषेक करने की मांग समय-समय पर उठती रही है। सावन के सोमवार को कुछ वर्ष पूर्व तक शिव सैनिक यमुना किनारे से ताजमहल की आरती करते आए हैं।
तेजोमहालय में जलाभिषेक अधिकार है
ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने की अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जिम्मेदारी ली है। महासभा के विनेश चौधरी और श्याम को ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों कांवड़ लेकर शुक्रवार रात मथुरा पहुंचे थे। शनिवार की सुबह ताजमहल पहुंचकर उन्होंने गंगाजल चढ़ाया। जब पुलिस के पास मामला पहुंचा तो प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में हिन्दू महासभा के मनीष पंडित और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि तेजोमहालय में गंगाजल चढ़ाना हिंदू महासभा का जन्मसिद्ध अधिकार है। उन्होंने भविष्य के लिए भी कहा कि तेजोमहालय में कांवड़ और गंगाजल से अभिषेक होते रहेंगे, यह हमारा अधिकार है, इसे कोई हमसे छीन नहीं सकता है।
सीआईएसएफ के पास है अंदरूनी सुरक्षा
गौरतलब है कि ताजमहल में खाद्य सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है, लेकिन पानी की बोतल ले जाने पर प्रतिबंध नहीं है। इसी का फायदा हिंदूवादियों ने उठाया है। वे पानी की बोतल में गंगाजल ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। उधर, डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पास ताजमहल की अंदरूनी सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उन्होंने दो युवकों को पानी की बोतल में गंगाजल ले जाते हुए देखा और युवकों द्वारा गंगाजल चढ़ाया गया है। सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया और इसकी लिखित शिकायत थाना ताजगंज में की। सीआईएसएफ की लिखित तहरीर के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
Also Read
14 Nov 2024 08:27 PM
आगरा में शिकायतकर्ता द्वारा पेश की गई भूमि कब्जे से संबंधित शिकायत में अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है। न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक पर एक्शन ने तूल पकड़ लिया है... और पढ़ें