Agra News : युवतियों की दबंगई, कॉस्मेटिक शॉप की संचालिका को जमकर पीटा, जानें कारण... 

युवतियों की दबंगई, कॉस्मेटिक शॉप की संचालिका को जमकर पीटा, जानें कारण... 
UPT | कॉस्मेटिक शॉप की संचालिका की पिटाई करतीं युवतियां।

Nov 01, 2024 14:45

ताजनगरी में अजीबो-गरीब मामले आते ही रहते हैं। यहां पर युवक दबंगई करते दिखाई देते हैं। कहीं पर दबंग किसी गरीब असहाय को परेशान करते हैं। लेकिन, इस बार मामला कुछ अलग है। इस बार दबंगई युवक नहीं, बल्कि दो युवतियां कर...

Nov 01, 2024 14:45

Agra News : ताजनगरी में अजीबो-गरीब मामले आते ही रहते हैं। यहां पर युवक दबंगई करते दिखाई देते हैं। कहीं पर दबंग किसी गरीब असहाय को परेशान करते हैं। लेकिन, इस बार मामला कुछ अलग है। इस बार दबंगई युवक नहीं, बल्कि दो युवतियां कर रहीं हैं। दो युवतियां कॉस्मेटिक की दुकान में अपने परिजनों के साथ जाती हैं और किसी बात को लेकर उनका विवाद हो जाता है। फिर क्या था, कॉस्मेटिक संचालिका एवं कर्मचारियों के साथ युवतियां जमकर अभद्रता ही नहीं करतीं, बल्कि मारपीट पर उतर आती हैं। 

ये है पूरा मामला
मामला थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी से जुड़ा हुआ है, जहां दो युवतियों ने जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि दोनों दबंग युवतियां पड़ोस की रहने वाली हैं। इनका विवाद कूड़ा डालने को लेकर है। दोनों युवतियां कॉस्मेटिक की दुकान में गईं, कुछ बात हुई और सीधे अभद्रता पर उतर आईं। दोनों युवतियों ने फिल्मी अंदाज में दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। पहले तो युवतियों ने महिला के साथ हाथापाई की, उसके बालों को खींचकर जमीन पर  पटक दिया और मारपीट शुरू कर दीं। दुकान के अन्य कर्मचारियों ने बीचबचाव किया, लेकिन युवतियां कहां मानने वालीं थीं। इसके बाद तो उन्हें पता नहीं क्या हुआ, दोनों युवतियों ने सामान को तोड़ना और फेंकना शुरू कर दिया। यही नहीं, दबंग युवतियां स्टील की रॉड एवं डंडा लेकर भी पिटाई करने को दौड़ पड़ीं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पीड़िता दहशत में है। पीड़ित पक्ष की तरफ से थाना सदर में तहरीर दी गई है। 

क्या कहती है पुलिस
थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि यह पड़ोसी हैं। कूड़ा कचरा डालने को लेकर विवाद था। इस विवाद के चलते यह झगड़ा हुआ है। पीड़िता की तरफ से तहरीर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

22 Nov 2024 08:42 PM

आगरा Agra News : नगरायुक्त बोले - कबाड़ से बनी आकृतियों को सेल्फी प्वाइंट और चौराहों पर लगवाया जाए

नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें