टिकट काउंटरों पर नहीं होगी जद्दोजहद : रेलवे ने इंस्टॉल किए क्यूआर कोड डिवाइस, ऑनलाइन होगा भुगतान

रेलवे ने इंस्टॉल किए क्यूआर कोड डिवाइस, ऑनलाइन होगा भुगतान
UPT | रेलवे ने इंस्टॉल किए क्यूआर कोड डिवाइस

Nov 07, 2024 19:50

डिजिटल इंडिया के तहत रेलवे ने आगरा डिवीजन के 66 स्थानों पर 124 क्यूआर कोड डिवाइस लगाकर यात्रियों को टिकट काउंटर पर खुले पैसे को लेकर होने वाली समस्याओं और विवादों को भी समाप्त कर दिया है।

Nov 07, 2024 19:50

Agra News : डिजिटल इंडिया के तहत रेलवे ने आगरा डिवीजन के 66 स्थानों पर 124 क्यूआर कोड डिवाइस लगाकर यात्रियों को टिकट काउंटर पर खुले पैसे को लेकर होने वाली समस्याओं और विवादों को भी समाप्त कर दिया है। अब आगरा रेल डिवीजन के रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर पर यात्री आसानी से डिजिटल माध्यम से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर मध्य रेलवे में पहली बार आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैनिंग से भुगतान की सुविधा शुरू हो गई है। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद के निर्देशन में आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान हेतु 124 क्यूआर डिवाइस लगाए गए हैं।

खुले पैसे को लेकर होती थी परेशानी
आगरा रेल डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर पर उपलब्ध कराई गई डिजिटल व्यवस्था से कई बार यात्रियों को खुले पैसे को लेकर परेशानी होती थी और झगड़े भी हो जाते थे। यात्री और रेलवे कर्मचारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते थे, लेकिन अब इस डिजिटल लेन-देन ने इस समस्या को भी जड़ से खत्म कर दिया है। अब यात्री ऑनलाइन भुगतान कर अपनी यात्रा टिकट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन की बुकिंग खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान हेतु मंडल के 66 स्थानों पर क्यूआर कोड का प्रयोग कर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया गया है। रेलवे की इस नई व्यवस्था से लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर भी क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख UPI मोड से भुगतान किया जा सकता है।

124 क्यूआर डिवाइस लगाए गए
आगरा मंडल के 66 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर कुल 124 क्यूआर डिवाइस लगाई गई हैं, जिसमें यूटीएस की 99 टिकट खिड़कियां, पीआरएस की 14 टिकट खिड़कियां और यूटीएस और पीआरएस की 11 टिकट खिड़कियां शामिल हैं। 5 नवम्बर 2024 को आगरा मंडल के मथुरा जं. स्टेशन पर कुल 380 टिकट, 525 यात्रियों को 1.49 लाख रुपये के आरक्षित टिकट जारी किए गए, जिनमें क्यूआर कोड स्कैनिंग से 79 यात्रियों को 32,140 रुपये के आरक्षित टिकट जारी किए गए। आगरा डिवीजन के कोसी कलां स्टेशन पर 42 टिकट, 91 यात्रियों ने 47,000 रुपये के आरक्षित टिकट जारी किए, जिनमें क्यूआर कोड स्कैनिंग से 23 यात्रियों को 13,000 रुपये के आरक्षित टिकट जारी किए गए। क्यूआर कोड भुगतान विकल्पों की शुरुआत के साथ, यात्री अब भौतिक नकदी या खुले पैसे की आवश्यकता के बिना तेज़ और आसान डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड उपकरणों को एकीकृत करके उत्तर मध्य रेल आगरा मंडल ने यात्रियों के लिए एक अधिक सहज, कुशल और कैशलेस टिकटिंग अनुभव प्रदान किया है।

ऑनलाइन भुगतान की सुविधा चालू
आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा चालू कर दी गई है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आगरा मंडल के 66 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर 124 क्यूआर डिवाइस लगाए गए हैं, जिन्हें मंडल सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर लागू किया गया है। इससे प्रतिदिन रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा में विस्तार हुआ है। अब यात्री रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर लगे क्यूआर डिवाइस के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट प्राप्त कर सकेंगे, जिससे अधिक से अधिक रेल यात्री इस सेवा का आसानी से उपयोग कर सकेंगे। डिजिटल भुगतान के जरिए कम समय में टिकट मिलेंगे, जो पूरी तरह से पारदर्शिता को भी बढ़ावा देगा।

Also Read

वृंदावन जा रही टूरिस्ट गाड़ी खड़े कन्टेनर में घुसी, किशोर की मौत, 10 लोग जख्मी

8 Nov 2024 09:26 AM

फिरोजाबाद Firozabad News : वृंदावन जा रही टूरिस्ट गाड़ी खड़े कन्टेनर में घुसी, किशोर की मौत, 10 लोग जख्मी

गुजरात से अयोध्या दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं की ट्रैवलर गाड़ी लौटते समय फ़िरोज़ाबाद में नसीरपुर थाना क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर किनारे खड़े कन्टेनर में ओवरटेक करते समय पीछे से घुस गई। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि... और पढ़ें