ऑथर

Agra News : ताज नगरी में जेएन.1 की दस्तक से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य महकमा हुआ हाई अलर्ट

ताज नगरी में जेएन.1 की दस्तक से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य महकमा हुआ हाई अलर्ट
European Union | Corona

Dec 29, 2023 19:27

बताते चलें कि देश में एक तरफ कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं, वहीं इसके नए वैरिएंट जेएन.1 ने भी लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। कोरोना के इस नए वैरिएंट जेएन.1 के मामले भी अब लगातार बढ़ रहे हैं।

Dec 29, 2023 19:27

Agra News(प्रदीप रावत) : वैश्विक पर्यटन नगरी में ताज एवं अन्य वैश्विक स्मारकों का दीदार करने आ रहे पर्यटकों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। इस समय अंग्रेजी नव वर्ष का जहाँ आगमन है, जिसके चलते होटल रेस्टोरेंट पहले से ही बुक हो चुके हैं, नए साल को और रंगीन एवं यादगार बनाने के लिए देसी और विदेशी सैलानी भी तक नदी पहुंच रहे हैं। ताज नगरी पहुंचने वाले अब ऐसे सैलानियों को सतर्क हो जाना चाहिए। आगरा में  कोरोना के नए वेरिएंट का मामला सामने आया है, इसके बाद जहां आगरा प्रशासन में हड़कंभ मचा हुआ है वहीं स्वास्थ्य महात्मा भी चिंतित दिखाई दे रहा है। नए वेरिएंट का पहला केस आने के बाद स्वास्थ्य महकमा और अधिक अलर्ट हो गया है।

आगरा कैंट स्टेशन पर एक यात्री के एंटीजन टेस्ट में कोरोना की पुष्टि हुई
बताते चलें कि देश में एक तरफ कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं, वहीं इसके नए वैरिएंट जेएन.1 ने भी लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। कोरोना के इस नए वैरिएंट जेएन.1 के मामले भी अब लगातार बढ़ रहे हैं। अब मोहब्बत के शहर आगरा में भी वायरस जेएन.1 पहुंच चुका है। आगरा कैंट स्टेशन पर एक यात्री के एंटीजन टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई है। आगरा में जेएन.1 का पहला केस मिलने के से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगरा कैंट स्टेशन पर कोरोना संक्रमण को लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक केरल एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पहुँचने पर जब यात्री इस ट्रेन से उतरे और उन यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया गया तो एक यात्री में जेएन.1 संक्रमित मिला। लेकिन जब तक उस यात्री में  कोविड के नए वेरियंट जेएन .1 की पुष्टि हुई तब तक वह अन्य ट्रेन में बैठकर राजस्थान की ओर जा चुका था। अब आगरा का स्वास्थ्य विभाग उस यात्री को ट्रैक करने में जुटा हुआ है।

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जब उत्तर प्रदेश टाइम द्वारा बात की गई तो उन्होंने केरल से आगरा पहुंचे यात्री कोविड संक्रमण की पुष्टि की। सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा एक पर्यटन नगरी है, इसलिए यहां पर सतर्कता और बढ़ाना बेहद आवश्यक हो जाता है। उन्होंने कहा कि जिस केरल के यात्री में कोविड पॉजिटिव की पुष्टि हुईं है, जांच के बाद अन्य रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचकर राजस्थान के लिए निकल गया। आगरा कैंट पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे एंटीजेंट टेस्ट जब केरल के यात्री से लिया गया, और कर्मचारियों ने 5 मिनट बाद इस यात्री में कोविड की पुष्टि हुईं तो उनके द्वारा तत्काल विभाग को अवगत कराया गया। यह जांच आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर लगभग दो बजे के आसपास की है। आगरा कैंट पर केरल के यात्री में कोविड संक्रमण की पुष्टि के बाद ओके चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव भी आगरा कैंट पर निरीक्षण के लिए पहुंच गए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से सैंपल एवं यात्रियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान उत्तर प्रदेश टाइम से बात करते हुए कहा कि ताज महल, आईएसबीटी, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन ईदगाह बस अड्डे पर कोविड की जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन एवं ताजमहल पर कभी-कभी भीड़ बहुत अत्यधिक हो जाती है, ऐसे में सभी लोगों का टेस्ट होना असंभव है, इसलिए उन्होंने यात्रियों एवं पर्यटकों को हिदायत एवं सुझाव दिया कि अगर उन्हें ऐसा एहसास होता है कि उन्हें कोविड हो सकता है तो वह तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपनी जांच कराएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने नए वर्ष पर हो हल्लड़ एवं भीड़ तंत्र को कोविड से कैसे बचाया जाएगा, क्या रेस्टोरेंट एवं होटल चालकों को कोविद-19 को लेकर कोई गाइडलाइन जारी की गई है इस विषय पर उनका कहना था कि मामले में आगरा पुलिस और प्रशासन को भी सहयोग करने की आवश्यकता है तभी हम इससे बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है,  होटल संचालक एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के लोग सतर्कता बरतें, अगर उन्हें किसी पर्यटक संध्या होता है तो इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य महत्व को अवगत कराएं।

आगरा के होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा का कहना है कि आगरा में पहला कैसे जे एन.1 का देखने को मिला है इसके बाद हम लोगों ने भी अपने सदस्यों को गाइडलाइन जारी कर दी है। हमने सभी सदस्यों को गाइडलाइंस के अनुसार कहा है कि पर्यटकों से उचित दूरी बनाकर रखें इसके लिए अपने स्टाफ को भी ट्रेंड करें। रमेश वाधवा ने कहा कि नया साल नजदीक है इसलिए क्राउड बहुत अधिक होगा आगरा पुलिस प्रशासन एवं होटल संचालकों के साथ मिलकर पहले की तरह इस कोरोना से लड़ा जाएगा। आगरा में देसी विदेशी सैलानियों की संख्या अधिक रहती है, इसलिए सतर्क एवं सजग रहने की आवश्यकता है।

Also Read

ट्रेन का इंतजार कर रहा था, कोर्ट केस की तारीख पर जाना था उदयपुर

19 Sep 2024 09:08 PM

मथुरा रेलवे स्टेशन पर युवक की अचानक मौत : ट्रेन का इंतजार कर रहा था, कोर्ट केस की तारीख पर जाना था उदयपुर

जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक युवक की सीने में जलन के बाद अटैक से मौत हो गई।टिकट कटाकर ट्रेन के इंतजार में ज़िन्दगी की टिकट कट गई।घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। और पढ़ें