Brutal Murder : जमीन विवाद में देवर ने विधवा भाभी को मारी गोली, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

जमीन विवाद में देवर ने विधवा भाभी को मारी गोली, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
UPT | सांकेतिक तस्वीर

Aug 12, 2024 18:03

मैनपुरी में जमीनी विवाद के चलते देवर ने विधवा भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला के पति की 6 साल पहले मौत हो चुकी थी। महिला जमीन में अपना हक मांग रही थी। लेकिन ससुराल वाले उसे जमीन में हिस्सा देने को तैयार नहीं थे।

Aug 12, 2024 18:03

Mainpuri News : यूपी के मैनपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। रविवार देररात जमीनी विवाद में देवर ने विधवा भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। सोमवार सुबह एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

भोगांव थाना क्षेत्र स्थित चंदरपुर गांव निवासी सीता देवी (34) के पति प्रवीण की 6 साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। ससुर सीता को जमीन नहीं देना चाहते थे। रविवार को जमीन के विवाद को लेकर देवर प्रशांत ने गोली मार दी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर प्रशांत मौके से भाग गया। घटना की जानकारी होने पर एसपी विनोद कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस महिला का पोस्टमॉर्टम करा रही है। 

Also Read

राधाष्टमी पर बरसाना आने वालों से प्रशासन की अपील, जानें अधिकारी ने क्या दी सलाह...

10 Sep 2024 12:03 PM

मथुरा Mathura News : राधाष्टमी पर बरसाना आने वालों से प्रशासन की अपील, जानें अधिकारी ने क्या दी सलाह...

बरसाना में आज से दो दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई। राधाष्टमी पर बरसाना में उमड़ने वाली भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं की हैं। साथ ही श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वे दिव्यांग, वृद्ध एवं बच्चों को... और पढ़ें