मैनपुरी जिले के बिछवां इलाके के गांव विरायमपुर में गुरुवार की सुबह एक भयावह हादसा हुआ। जिसमें सेवानिवृत्त सैनिक के मकान का लिंटर अचानक गिर पड़ा। यह हादसा उस समय हुआ...
बारिश बनी काल : पिलर धंसने से गिरा मकान, मलबे में दबकर तीन महिलाओं की हुई मौत
Aug 29, 2024 12:12
Aug 29, 2024 12:12
कैसे हुआ हादसा
सेवानिवृत्त सैनिक कौशलेंद्र यादव अपने घर के बाहर बंधे मवेशियों को चारा डाल रहे थे। उनकी बहुएं– नीलम (32), प्रीति (28) और अनुपम (25) घरेलू कामकाज में व्यस्त थीं। तभी बारिश की वजह से कमजोर हुए पिलर गिर गया, जिसने मकान के लिंटर को ध्वस्त कर दिया। यह लिंटर गिरते ही घर में मौजूद महिलाएं मलबे के नीचे दब गईं।
शवों को पीएम के लिए भेजा
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलने के बाद बिछवां, भोगांव और अन्य थानों की पुलिस और बचाव दल गांव पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया गया और तीनों महिलाओं के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Also Read
21 Dec 2024 09:39 PM
फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में देर शाम बाइक पर जा रहे युवक और दो युवतियों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर बैठी एक युवती की ट्रक... और पढ़ें