कानपुर में आज 58 परीक्षाकेंद्रो में होने वाली यूपीपीएसएसी की परीक्षा से पहले शहर के सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी और डीसीपी सेंट्रल ने अपने अपने जोन में होने वाले परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया।
यूपीपीएससी परीक्षा: पीसीएस प्री परीक्षा शुरू होने से पहले पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, आज 9:30 बजे से आयोजित होगी पहली पाली की परीक्षा
Dec 22, 2024 09:30
Dec 22, 2024 09:30
Kanpur News: कानपुर में आज 58 परीक्षाकेंद्रो में होने वाली यूपीपीएसएसी की परीक्षा से पहले शहर के सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी पूर्वी और डीसीपी सेंट्रल ने अपने अपने जोन में होने वाले परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान परीक्षा केदो में लगे सीसीटीवी कैमरा की भी समीक्षा की।
डीसीपी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
बता दे कि आज रविवार को कानपुर के 58 परीक्षा केंद्रों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित होनी है।परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक होगी इसके बाद दूसरी पाली ढाई से 4:30 बजे तक होगी।वही परीक्षा शुरू होने से पहले पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने परीक्षा सुचिता पूर्ण तरह से संपन्न कराने को लेकर सभी जोन के डीसीपी को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया जाए।इसके बाद डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह व डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने पहली पाली की आयोजित होने वाली परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान डीसीपी सेंट्रल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुन्नीगंज,विक्रमजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज, एचबीटीयू, डी.पी.एस नगर निगम इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए निर्देश
वही डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए ड्यूटी पर अधिकारी व कर्मचारी को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सख्त निगरानी रखी जाए।केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए।अभ्यार्थियों के परीक्षा केंद्र में पहुंचने से पहले गेट पर सघन चेकिंग की जाए और मेटल डिटेक्टर और अन्य उपकरणों का उपयोग किया जाए।
Also Read
22 Dec 2024 12:49 PM
कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के पास स्थित रेलवे लाइन पर एक 18 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला।सुबह जब ग्रामीणों ने रेलवे पटरी लाइन के पास शव पड़ा देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ जमा हो गई।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। और पढ़ें