कन्नौज निवासी सन्नी कुमार ने आरोप लगाया है कि टोडरपुर के निवासी मधुराज सिंह ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 4 लाख रुपये ठग लिए। सन्नी कुमार ने बेवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है
रेलवे में नौकरी के नाम पर युवक से ठगी : 4 लाख रुपये लेकर थमाया फर्जी लेटर, ट्रेनिंग करने पहुंचा तो पैरों तले खिसक गई जमीन
Aug 23, 2024 16:17
Aug 23, 2024 16:17
- रेलवे में नौकरी के नाम पर युवक से ठगी
- ट्रेन में सफर के दौरान हुई थी मुलाकात
- पैसे वापस मांगने पर धमकाया
ट्रेन में सफर के दौरान हुई थी मुलाकात
सन्नी कुमार, जो बीटेक पास हैं, ने बताया कि उनकी मुलाकात टोडरपुर के मधुराज सिंह से ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी। मधुराज ने उन्हें रेलवे में टीटी और क्लर्क जैसे पदों पर नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। सन्नी कुमार ने यह बात अपने फूफा अशोक कुमार को बताई, जो सैदपुर थाना बेवर के निवासी हैं। इसके बाद, सन्नी और उनके फूफा ने मधुराज से मिलकर नौकरी के लिए 6 लाख रुपये तय किए, जिसमें से 2 लाख रुपये एडवांस में दिए गए।
कुल 4 लाख रुपये की ठगी
11 अप्रैल 2024 को, मधुराज ने सन्नी को एक कॉल लेटर प्रदान किया, जिसमें 14 अप्रैल को परीक्षा की तारीख अंकित थी। इसके बाद, सन्नी से और 2 लाख रुपये लिए गए और उन्हें परीक्षा में शामिल किया गया। सन्नी को बाद में एक और लेटर मिला, जिसमें 1 जुलाई 2024 को उदयपुर सेंटर में ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। जब सन्नी उदयपुर पहुंचे, तो मधुराज ने वहां भी 2 लाख रुपये और लिए, लेकिन ट्रेनिंग सेंटर पर उनका नाम नहीं मिला और वहां बताया गया कि उनका लेटर फर्जी है।
पैसे वापस मांगने पर धमकाया
ठगी का एहसास होने पर सन्नी कुमार ने मधुराज से पैसे की वापसी की मांग की, लेकिन आरोपी ने धमकी दी। सन्नी ने बेवर थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से उचित कार्रवाई की अपील की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को सजा दिलाई जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 03:23 PM
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में दूध विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिरी के शक में मुख्य आरोपी और उसके साथी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ। और पढ़ें