संभल जामा मस्जिद विवाद : मौलाना तौकीर रजा का चेतावनी भरा बयान, बोले- अगर आवाज नहीं उठाई गई तो हालात बिगड़ेंगे...

मौलाना तौकीर रजा का चेतावनी भरा बयान, बोले- अगर आवाज नहीं उठाई गई तो हालात बिगड़ेंगे...
UPT | तौकीर रजा

Nov 22, 2024 18:02

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने इस मामले को चुनावी राजनीति से जोड़ा और कहा कि यह सब केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया गया है...

Nov 22, 2024 18:02

Sambhal News : संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने इस मामले को चुनावी राजनीति से जोड़ा और कहा कि यह सब केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान पर यकीन रखने वाले हिंदुओं को सवाल उठाना चाहिए अगर आवाज नहीं उठाई गई तो हिंदुस्तान में जंगल राज बनने से कोई नहीं रोक सकता।

हिंदुस्तान में जंगल राज हो जाएगा
तौकीर रजा ने हिंदुओं से अपील की कि वे देश के संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें और सवाल उठाएं। उन्होंने चेताया कि यदि आवाज नहीं उठाई गई तो हिंदुस्तान में जंगल राज बनने से कोई नहीं रोक सकता। रजा ने यह भी कहा कि हिंदुत्व के विचार में 2014 के बाद काफी बदलाव आया है और समाज को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि धर्म का काम धार्मिक लोगों के हाथ में रहना चाहिए और मस्जिद का प्रबंधन उनके धर्मगुरुओं को ही करना चाहिए। सरकार का काम देश चलाना है।


 
सरकार मुसलमानों के खिलाफ काम कर रही है

रामलीला ग्राउंड में कार्यक्रम की अनुमति रद्द होने पर रजा ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हमें पुलिस की तरफ से अनुमति मिली थी, लेकिन आखिरी समय में इसे रद्द कर दिया गया। रजा ने चेतावनी दी कि अगर असंतोष को दबाया गया तो वह एक ज्वालामुखी की तरह फटेगा। मौलाना ने कहा कि एक पक्ष को बिना किसी समस्या के अनुमति मिल जाती है जबकि शांतिप्रिय लोगों की अनुमति रद्द कर दी जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुसलमानों के खिलाफ काम कर रही है और कहा कि वे रामलीला ग्राउंड पर जाने का इरादा रखते हैं भले ही उन्हें पुलिस की अनुमति न मिले। उन्होंने अपने समर्थकों से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की और कहा कि वे शाम 5 बजे तक वहां बैठेंगे। 

Also Read

बिजनौर में खुलेगा विवेक विश्वविद्यालय, 71 महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा

22 Nov 2024 08:10 PM

बिजनौर यूपी में एक और निजी यूनिवर्सिटी : बिजनौर में खुलेगा विवेक विश्वविद्यालय, 71 महाविद्यालयों को राजकीय दर्जा

बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय को संचालन का प्राधिकार पत्र प्रदान किया गया है। इससे अब प्रदेश में एक और निजी विश्वविद्यालय का संचालन शुरू होगा। यह फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में लिया गया... और पढ़ें