मैनपुरी में मालामाल बनाने का लालच देकर कंगाल बनाने वाली एक शातिर महिला सहित दो साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों इंवेस्ट..
Mainpuri News : ऑनलाइन ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार, मोबाइल व नगदी बरामद
Sep 10, 2024 22:22
Sep 10, 2024 22:22
मालामाल बनने के चक्कर में करीब 20 लाख रुपये इंवेस्ट कर बैठे
साइबर ठगों की बातों में आकर वह करीब 20 लाख रुपये इंवेस्ट कर बैठे। ठगी का मामला सामने आने के बाद जांच साइबर थाना पुलिस को सौंपी गई थी। साइबर एक्सपर्ट महिपाल चौधरी, जोगेंद्र चौधरी, मनोज कुमार और सरयू की टीम जांच में जुट गई। मंगलवार को साइबर थाना पुलिस ने रणजीत गुलेरिया निवासी कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर राजस्थान और संगीता मेहरा निवासी मेहरो की नदी रामचंदर जी की चौकड़ी जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।
करीब 1.50 लाख रुपये की नकदी व मोबाइल बरामद
एसपी विनोद कुमार ने बताया ने बताया कि पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह लोग ग्रुप के जरिए ऐसे लोगों को टारगेट करते थे जिन्हें शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी नहीं होती थी। उन्हें गुमराह कर अलग-अलग खातों में इंवेस्ट के नाम रुपया डलवा लेते थे। इस तरह से वह लोग ऑनलाइन ठगी का धंधा कर रहे थे। साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1.50 लाख रुपये की नकदी मोबाइल भी बरामद किए हैं।और गिरफ्तार किए गए रणजीत गुलेरिया के खिलाफ साइबर थाना कमिश्नरेट वाराणसी में भी ठगी का मामला दर्ज है। उस मामले में वह वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी के संबंध में वाराणसी पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।
Also Read
22 Nov 2024 03:23 PM
आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में दूध विक्रेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। मुखबिरी के शक में मुख्य आरोपी और उसके साथी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ। और पढ़ें