UP Police Constable Recruitment : भर्ती बोर्ड का बयान, प्रक्रिया पूरी होने पर घोषित होंगे प्रतिभागियों के अंक

भर्ती बोर्ड का बयान,  प्रक्रिया पूरी होने पर घोषित होंगे प्रतिभागियों के अंक
UPT | प्रतिकात्मक तस्वीर

Nov 22, 2024 17:06

बोर्ड ने कहा कि भर्ती का अंतिम परिणाम तभी जारी किया जाएगा जब पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जैसा कि यूपीएससी द्वारा भी किया जाता है...

Nov 22, 2024 17:06

Lucknow News : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परीणाम घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही इसका कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती को लेकर एक बयान जारी किया है। बोर्ड ने कहा कि भर्ती का अंतिम परिणाम तभी जारी किया जाएगा जब पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जैसा कि यूपीएससी द्वारा भी किया जाता है। परिणाम जारी होने के बाद ही अभ्यर्थियों के अंक प्रकाशित किए जाएंगे।


कल जारी हुए थे परिणाम
बोर्ड ने बृहस्पतिवार को लिखित परीक्षा का कट ऑफ परिणाम जारी किया था। इस यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 1,74,316 उम्मीदवार पास हुए हैं, जबकि भर्ती के लिए कुल 60,244 पद उपलब्ध हैं। इन चयनित अभ्यर्थियों को दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

दो चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की 2 नवंबर 2024 को जारी की गई थी और यह 9 नवंबर 2024 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रही। इस परीक्षा में लगभग 49 लाख आवेदन आए थे, जिनमें से करीब 32 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी और परीक्षा से संबंधित सभी कार्यों के लिए अलग-अलग वेंडर नियुक्त किए गए थे।



सफल होने वाले अभ्यार्थी अगले चरण में लेंगे भाग
रिजल्ट जारी होने के बाद, लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया में भाग लेना होगा। इसमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल है। यह केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए होगा जो लिखित परीक्षा में सफल रहे हैं। इन दोनों परीक्षणों में उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता का मूल्यांकन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- UP Police Constable Result : लिखित परीक्षा पास करने के बाद अब करें फिजिकल टेस्ट की तैयारी, इतने किलोमीटर लगानी होगी दौड़

Also Read

पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के 369 आवेदकों को मिलेगा आशियाना, इस दिन निकाली जाएगी लाटरी

22 Nov 2024 10:45 PM

लखनऊ Lucknow News : पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के 369 आवेदकों को मिलेगा आशियाना, इस दिन निकाली जाएगी लाटरी

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन के लिए वर्ष 2020 में पंजीकरण कराने वाले असफल आवेदकों की अब लॉटरी लगेगी। प्रतीक्षा सूची में शामिल 369 आवेदकों के मध्य भवनों की लॉटरी कराने के आदेश दिये गए हैं। और पढ़ें