मंत्री जयवीर सिंह ने जन-समस्याओं पर दिया जोर : अवैध कब्जों और किसानों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

अवैध कब्जों और किसानों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
UPT | मंत्री जयवीर सिंह ने जन-समस्याओं पर दिया जोर

Sep 28, 2024 17:22

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रांजिट हॉस्टल में जन-समस्याओं की सुनवाई के दौरान जनता की कई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को अवैध कब्जों और किसानों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Sep 28, 2024 17:22

Mainpuri News : पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ट्रांजिट हॉस्टल में जन-समस्याओं की सुनवाई के दौरान जनता की कई शिकायतों का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को अवैध कब्जों और किसानों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सार्वजनिक भूमि और चकरोड पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर चकमार्गों की पैमाइश कराई जाए और अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए। किसी भी शिकायतकर्ता के साथ पक्षपात न किया जाए और जो भी व्यक्ति सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा किए हुए पाया जाए, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

भू-माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई
जयवीर सिंह ने कहा कि भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को भू-माफिया के रूप में चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी दबंग व्यक्ति किसी गरीब की भूमि पर कब्जा न करे। साथ ही, पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया कि वे मौके पर जाकर शिकायतों का निराकरण करें और अनाधिकृत कब्जों को तत्काल खाली कराएं। 

किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान
मंत्री जयवीर सिंह ने किसानों की समस्याओं पर भी गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि किसानों को खाद, बीज और डीएपी जैसी आवश्यक चीजों के लिए परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया जाए और किसी भी विक्रेता द्वारा ओवरेटिंग की शिकायत नहीं होनी चाहिए। किसानों को निर्धारित मूल्य पर और सही मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। 



सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले
जयवीर सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को आसानी से मिलना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि योजनाओं के तहत पात्रों का चयन पूरी पारदर्शिता से हो और कोई अपात्र व्यक्ति लाभ न उठा सके।

जन-सुनवाई में विभिन्न मांगों पर चर्चा
जन-सुनवाई के दौरान कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर शिकायती पत्र प्रस्तुत किए। ग्राम ठलौआपुर निवासी सुभाष ने सीसी रोड बनवाने की मांग की, जबकि ग्राम अटा निवासी निवेश ने नलकूप लगवाने की मांग की। ज्योति रोड निवासी रंजीत ने 150 मीटर सीसी रोड और नाली के निर्माण की मांग रखी। ग्राम खिरिया निवासी रंजीत ने गांव में बारात घर बनवाने की बात कही, वहीं ग्राम गढ़िया निवासी सुशीला देवी ने अपनी रुकी हुई विधवा पेंशन को चालू कराने की मांग की। इसी तरह ग्राम कनिकपुर निवासी राम कुमार और करहल निवासी रचना ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाई।

अधिकारियों की मौजूदगी
इस जन-सुनवाई में उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह के साथ अश्वनी पाण्डेय, उदय चौहान, लालू जादौन, सर्वेश कुमार और अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री जयवीर सिंह ने सभी अधिकारियों को शिकायतों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

Also Read

महिला की मदद के लिए सक्रिय हुई आगरा पुलिस, ACP ने की आपात कॉल

28 Sep 2024 09:02 PM

आगरा वूमेन सेफ जोन की पहल : महिला की मदद के लिए सक्रिय हुई आगरा पुलिस, ACP ने की आपात कॉल

ACP ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर के कुछ क्षेत्रों को वूमेन सेफ जोन में तब्दील किया जाएगा। प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में कमलानगर, न्यू आगरा और सदर शामिल हैं... और पढ़ें