उत्तर प्रदेश के पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मैनपुरी के करहल में जनसभा को संबोधित किया।
Mainpuri News : करहल जनसभा में बोले राजभर-डॉ. अंबेडकर ने राजनीति को वो चाबी बताया था, जिससे खोला जा सकता है हर बंद ताला
Sep 11, 2024 18:49
Sep 11, 2024 18:49
उन्होंने मंडल कमीशन और 27% आरक्षण के लागू होने की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि 1986 में जब आरक्षण लागू नहीं हो रहा था, तब उन्होंने काशीराम के नेतृत्व में 75 जिलों में आंदोलन किया। उनके नारे थे, "मंडल कमीशन लागू करो, वरना कुर्सी खाली करो," जिसका असर यह हुआ कि 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री ने मंडल कमीशन लागू किया।
दलित और पिछड़ों के लिए संघर्ष
राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी ने दलित और पिछड़े समाज के लिए कई लड़ाइयां लड़ी हैं, विशेष रूप से शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने के लिए। हालांकि, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसी पार्टियों ने उनकी इस लड़ाई में कोई समर्थन नहीं दिया। आरक्षण के मुद्दे पर किसी भी दल ने संवाद नहीं किया, लेकिन उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस पर बातचीत की।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय समिति के तहत 27% आरक्षण को सभी जातियों में बांटने की योजना बनाई जा रही है। पिछली सरकार में भी उन्होंने गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से 27% आरक्षण की मांग की थी, लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब इस मुद्दे पर आयोग का गठन हो चुका है।
नई योजनाओं की घोषणा
राजभर ने जीरो पावर-टी योजना का उल्लेख किया, जिसमें उन लोगों को चिन्हित किया जाएगा जो आजादी के बाद से अब तक किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सके। अक्टूबर या नवंबर में मुख्यमंत्री इस योजना की घोषणा करेंगे, जिसमें हर गांव से 20-25 परिवारों को चिन्हित कर रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और दवाई जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पंचायती राज विभाग की योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायत सचिवालयों से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जातिगत जनगणना पर जोर
राजभर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वे जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं, लेकिन अपने कार्यकाल में किसी ने इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया। मौजूदा केंद्र सरकार ही इस कार्य को पूरा करेगी। इस जनसभा में पार्टी के अन्य प्रमुख नेता प्रेमचंद कश्यप, कपिल राजपूत, देवेंद्र शाक्य और उषा शाक्य ने भी अपने विचार रखे।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें