रेप पीड़िता के कदम से सहमा सिपाही : भागा भागा पहुंचा मंदिर... , फिर क्या हुआ ? जानिए पूरी कहानी

भागा भागा पहुंचा मंदिर... , फिर क्या हुआ ? जानिए पूरी कहानी
UPT | सांकेतिक फोटो।

Jan 10, 2025 15:27

मैनपुरी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेप के आरोपी सिपाही ने जेल जाने के डर से पीड़िता से मंदिर में शादी कर ली। पीड़िता ने 2022 में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

Jan 10, 2025 15:27

Short Highlights
  • यूपी पुलिस के सिपाही ने जेल के डर से रेप पीड़िता से शादी की, दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था
  • 9 जनवरी को पीड़िता ने फिर रेप व घर में तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई, सिपाही को कानून का डर पड़ा भारी 
Mainpuri News : मैनपुरी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया। रेप के आरोपी एक सिपाही ने जेल जाने के डर से रेप पीड़िता से मंदिर में शादी कर ली। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां 2022 में पीड़िता ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन जब सिपाही पर फिर से रेप का आरोप लगा, तो उसने अपनी जान बचाने के लिए मंदिर का सहारा लिया और झटपट सात फेरे लेकर शादी कर ली। 



2022 का मामला : जब वादों ने तोड़ीं सीमाएं
2022 में, मैनपुरी की एक युवती ने यूपी पुलिस के सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब शादी की बात आई, तो सिपाही ने पल्ला झाड़ लिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था।

फिर आया नया मोड़ : 9 जनवरी की घटना
हालात ने तब और तूल पकड़ लिया, जब 9 जनवरी को पीड़िता ने एक और शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि सिपाही ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और एक बार फिर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, सिपाही ने उसे केस वापस लेने का दबाव भी डाला।

डर से लिया शादी का सहारा
नए आरोपों और जेल की आशंका से घबराकर सिपाही ने वकीलों की मदद से पीड़िता से मंदिर में शादी कर ली। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिपाही ने दावा किया कि अब उनके बीच कोई विवाद नहीं है और वह जीवनभर पीड़िता के साथ रहेगा।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
मंदिर में हुई इस शादी ने समाज और सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं पैदा की हैं। जहां कुछ लोग इसे सिपाही की मजबूरी बता रहे हैं, वहीं कई इसे पीड़िता की जीत मान रहे हैं। शादी के बाद पीड़िता ने कहा, "सिपाही ने ये शादी डर के कारण की है या किसी और वजह से, ये वक्त बताएगा।"

क्या कहते हैं कानूनी विशेषज्ञ?
कानूनी जानकारों का मानना है कि इस तरह की शादियां अक्सर दबाव में की जाती हैं, जो अदालत में चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती हैं। अगर साबित हुआ कि यह शादी पीड़िता को शांत करने या केस से बचने के लिए की गई है, तो यह अमान्य घोषित हो सकती है।

समाज के लिए बड़ा संदेश
मैनपुरी का यह मामला केवल एक कानूनी मुद्दा नहीं है, बल्कि समाज में महिलाओं के अधिकार और उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है। पीड़िता के साहस ने यह साबित कर दिया कि डर के खिलाफ लड़ाई जीतना मुमकिन है।

पूरे राज्य में चर्चा का माहौल बना 
सिपाही और पीड़िता की इस शादी ने मैनपुरी ही नहीं, पूरे राज्य में चर्चा का माहौल बना दिया है। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि यह मामला कानूनी और सामाजिक दृष्टिकोण से किस दिशा में आगे बढ़ता है। क्या यह शादी एक नई शुरुआत है या सिर्फ डर का नतीजा? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

ये भी पढ़े : Kanpur News: आईआईटी छात्रा से यौन शोषण मामले में एसीपी के दर्ज हुए बयान, मोबाइल भी हुआ जमा 

Also Read

फिरोजाबाद के उद्योगों को मिलेगा नया आयाम, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा लॉजिस्टिक पार्क

10 Jan 2025 05:25 PM

फिरोजाबाद बदलता उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद के उद्योगों को मिलेगा नया आयाम, जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा लॉजिस्टिक पार्क

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने के लिए एक विशाल लॉजिस्टिक पार्क की योजना बनाई जा रही है। यह लॉजिस्टिक पार्क नसीरपुर क्षेत्र में 132 एकड़ भूमि पर बनेगा, जो उद्योग जगत ... और पढ़ें