हांगकांग की एक युवती माया तमांग ने फेसबुक के जरिए यूपी के मैनपुरी जिले के कृष्ण कुमार उर्फ किशन से दोस्ती की और वहां पहुंच गई...
एक और सीमा हैदर पहुंची यूपी : फेसबुक पर हेलो- हाय से शुरू हुई दोस्ती, दिव्यांग किशन से मिलने आई हांगकांग की माया
Dec 09, 2024 18:33
Dec 09, 2024 18:33
फेसबुक पर हुई दोस्ती
दरअसल, यह पूरी घटना मैनपुरी जिले के बेवर क मानपुरहरी गांव की यह घटना है, जहां के निवासी कृष्ण कुमार उर्फ किशन की फेसबुक पर माया से दोस्ती शुरू हुई थी। शुरुआत में उनकी बातचीत हेलो और हाय से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे वे एक-दूसरे से गुड मॉर्निंग और गुड नाइट जैसी बातें करने लगे। तीन सालों तक दोनों का संवाद जारी रहा। इसी बीच, माया ने हांगकांग से दिल्ली का दौरा किया और फिर किशन से मिलने के लिए मैनपुरी पहुंच गई। किशन और उनके परिवार के लोग माया को गांव में देखकर हैरान रह गए।
अरुणाचल की रहने वाली हैं माया
वहीं माया ने बताया कि वह अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है और वर्तमान में हांगकांग में बच्चों की देखभाल करने का काम करती है। उसने किशन से तीन साल पहले दोस्ती की थी और अभी तक शादी के बारे में कोई विचार नहीं किया है। माया ने कहा कि वह 11 दिसंबर को हांगकांग वापस लौटने के लिए दिल्ली से फ्लाइट लेगी, लेकिन इस बीच वह किशन और उसके परिवार के साथ समय बिताने आई है।
दोनों ने शादी से किया इनकार
दूसरी तरफ किशन कुमार, जो दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, उन्होंने माया के साथ अपनी दोस्ती को लेकर कहा कि फिलहाल शादी का कोई विचार नहीं है। हालांकि, उनके परिवार और गांव के लोग धीरे-धीरे यह मानने लगे हैं कि दोनों के बीच दोस्ती शादी में बदल सकती है। किशन ने साफ तौर पर कहा कि वह माया से सिर्फ दोस्ती करते हैं और शादी के बारे में सोचने का समय अभी नहीं आया है।
दिलचस्प कहानी बनकर आई सामने
माया और किशन के बीच दोस्ती के मामले में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जबकि माया हांगकांग से आई एक युवती हैं और किशन दिव्यांग हैं, दोनों के बीच यह संबंध एक दिलचस्प कहानी बनकर सामने आया है। हालांकि, इस वक्त शादी पर कोई स्पष्ट विचार नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से एक अनोखी दोस्ती है, जो कई महीनों से चल रही है।
ये भी पढे़ं- अवध ओझा पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे : आम आदमी पार्टी ने जारी की लिस्ट, मनीष सिसोदिया की सीट बदली
Also Read
15 Jan 2025 09:19 PM
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के बैरनी गांव में एक 43 वर्षीय युवक सतेंद्र कुमार की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के गले पर निशान मिलने से मामला और भी गंभीर हो गया। और पढ़ें