आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन द्वारा बीते कुछ दिनों से खनन माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को ही सदर पुलिस ने नौ ट्रक एवं एक कार को अवैध खनन में पकड़कर सीज किया था। वहीं गुरुवार की रात एसीपी सदर...
Agra News : अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 22 ट्रकों को जब्त किया, जानें कैसे कांप रहे माफिया...
Dec 27, 2024 15:10
Dec 27, 2024 15:10
क्या है पूरा मामला
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि बीते कुछ दिनों से माइनिंग कर खनन के परिवहन की खबरें आ रही थीं, जिसको लेकर सिटी जोन में पुलिस निगरानी रखने के साथ साथ कड़ी कार्रवाई कर रही है। डीसीपी ने बताया कि एसीपी सदर विनायक भोसले के नेतृत्व में थाना सदर प्रभारी एवं खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीती रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि भारी संख्या में खनन परिवहन किया जा रहा है। खनन की सूचना पर माइनिंग डिपार्टमेंट, सदर पुलिस ने एसीपी सदर के नेतृत्व में चेकिंग शुरू की, जिसमें पुलिस ने अवैध खनन में लगे 22 ट्रकों को जब्त किया है।
जारी रहेगी कार्रवाई
डीसीपी ने बताया कि सदर पुलिस द्वारा जब्त किए गए किसी भी ट्रक चालक पर खनन परिवन की अनुमति का कोई भी सरकारी एवं गैर सरकारी दास्तावेज नहीं मिला है। कुल मिलाकर सरकारी राजस्व की खुलेआम चोरी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इन सभी ट्रकों को बुंदू कटरा पर सीज किया गया है। डीसीपी सिटी ने भविष्य में भी अवैध खनन परिवहन पर कार्रवाई करने की बात कही है।
Also Read
27 Dec 2024 08:51 PM
उत्तर प्रदेश के मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संरक्षित फरह निकट स्थित जोधपुर झाल संकटग्रस्त पक्षियों का ठिकाना बनता जा रहा है। जोधपुर झाल पर... और पढ़ें