Jhansi News : झांसी में कार सीख रही युवती ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

झांसी में कार सीख रही युवती ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
UPT | झांसी में कार सीखने के दौरान हादसा, महिला की मौत

Dec 28, 2024 06:55

शुक्रवार की शाम झांसी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहांं कार चलाना सीख रही एक युवती ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गणेश चौराहा के पास हुई। कार पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है।

Dec 28, 2024 06:55

Jhansi News : शुक्रवार शाम सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गणेश चौराहा पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कार सीख रही एक युवती ने 56 वर्षीय महिला राधा देवी को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। कार तेज रफ्तार से पहले चाऊमीन की रेहड़ी से टकराई और फिर महिला को रौंदते हुए एक पेड़ से जा भिड़ी। पुलिस ने कार जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कार पर लिखा था 'मध्य प्रदेश शासन'
हादसे में इस्तेमाल हुई कार पर 'मध्य प्रदेश शासन' लिखा हुआ था। घटना के समय कार में युवती के साथ एक महिला भी सवार थी। बताया जा रहा है कि युवती कार चलाना सीख रही थी, तभी यह हादसा हो गया।

सब्जी खरीदने गई महिला की गई जान
मृतका राधा देवी, पत्नी चंद्र प्रताप सिंह कुशवाहा, गणेश चौराहा के पास ही रहती थीं। उनके बेटे विक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि शाम करीब 4 बजे उनकी मां घर से 200 मीटर दूर सब्जी खरीदने गई थीं। उसी समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह राधा देवी को कार के नीचे से निकाला और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रिटायर्ड आर्मी जवान की पत्नी थीं मृतका
राधा देवी के पति चंद्र प्रताप सिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। उनके दो बेटे, अविनाश और विक्रम, गणेश चौराहे पर साइबर कैफे चलाते हैं। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना की जांच की जा रही है। कार को जब्त कर लिया गया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Also Read

6 दिन से लापता 10 साल के बच्चे की लाश खादान में मिली, हत्या की आशंका

28 Dec 2024 06:43 PM

झांसी Jhansi News : 6 दिन से लापता 10 साल के बच्चे की लाश खादान में मिली, हत्या की आशंका

झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डगरिया गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 6 दिन से लापता 10 वर्षीय बच्चे सयान उद्दीन उर्फ असद का शव गांव के पास एक खदान में मिला है। परिजनों ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। और पढ़ें