Agra News : दो युवकों को ट्रेन के गेट पर बैठना पड़ा महंगा, पैर में लगी चोट

दो युवकों को ट्रेन के गेट पर बैठना पड़ा महंगा, पैर में लगी चोट
UPT | अस्पताल में भर्ती युवक

Jul 10, 2024 18:29

देश में अधिकतर लोग रेलवे के माध्यम से आवागमन करते हैं। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर दिखाई देता है। रेलवे द्वारा सभी रेलवे स्टेशन पर घोषणा की जाती है...

Jul 10, 2024 18:29

Agra News : देश में अधिकतर लोग रेलवे के माध्यम से आवागमन करते हैं। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर दिखाई देता है। रेलवे द्वारा सभी रेलवे स्टेशन पर घोषणा की जाती है कि यात्री खिड़की से अपना हाथ बाहर न निकालें, ट्रेन में लटक कर यात्रा न करें और न ही यात्रा के दौरान ट्रेनों के दरवाजों पर बैठें।

मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस में चढ़ा था युवक
देश में हजारों युवा यात्रा करते समय यही काम करते हैं, इसके लिए रेलवे आगाह करता रहता है। नई दिल्ली की तरफ से झांसी की ओर जाने वाली ट्रेन में फरीदाबाद से एक परिवार आगरा आने के लिए मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस में चढ़ा था। फरीदाबाद से चढ़े इसी परिवार के दो युवक हादसे का शिकार हो गए। आनन-फानन में उन्हें आगरा के जिला अस्पताल लाया गया था। दोनों युवक के पैरों में गंभीर चोट आई थी। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया। गनीमत यह रही कि दोनों युवक गंभीर चोटिल नहीं हुए अन्यथा जान भी जा सकती थी। 
 
ये है पूरा मामला
यह पूरा मामला मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से एक परिवार इस ट्रेन में सवार था। परिवार के साथ दो युवा जतिन और चंदू ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन में सफर के दौरान जतिन और चंदू कोच के गेट पर बैठ गए और फिर ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। ट्रेन तेज रफ़्तार से दौड़ रही थी। तभी मथुरा से आगरा के बीच छोटे स्टेशन के प्लेटफार्म आने पर युवकों के पैर उस प्लेटफार्म से टकरा गए और दोनों युवकों के पैर में गंभीर चोट आ गई।

परिवार में दहशत का माहौल
आनन- फानन में परिजन ट्रेन रुकने के बाद दोनों घायलों को आगरा के जिला अस्पताल लेकर दौड़े, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया और फिर घर भेज दिया। इस घटना के बाद से युवकों के परिवार में दहशत का माहौल है। 

Also Read

त्यौहारों पर जिले में अवैध शराब की रोकथाम को विशेष चौकसी, जानें पूरा प्लान...

23 Oct 2024 03:39 PM

आगरा Agra News : त्यौहारों पर जिले में अवैध शराब की रोकथाम को विशेष चौकसी, जानें पूरा प्लान...

आगरा सहित पूरे प्रदेश में त्यौहारी सीजन शुरू होते ही अवैध शराब एवं नशीले पेय पदार्थ की बिक्री कुछ अधिक होने लगती है। आगरा राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश से सटा हुआ है, यहां से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी होती है... और पढ़ें