Mathura News : पार्षद पर मारपीट का आरोप, दबंगई का वीडियो वायरल, एसएसपी के पास पहुंची पीड़िता

पार्षद पर मारपीट का आरोप, दबंगई का वीडियो वायरल, एसएसपी के पास पहुंची पीड़िता
UPT | पार्षद मारपीट पर उतारू हो गया

Feb 09, 2024 19:45

पार्षद की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर बिर्जापुर की रहने वाली मुन्नी देवी अपनी पुत्रबधू के साथ एसएसपी के पास पहुँची...

Feb 09, 2024 19:45

Mathura News : जनता अपने क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को चुनती है। लेकिन मथुरा के एक पार्षद जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों ने अपना वोट देकर उन्हें इस लायक बनाया वही अब मारपीट पर उतारू हो गया है। पार्षद का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला नगर निगम क्षेत्र के विरजापुर ओमनगर कॉलोनी से जुड़ा हुआ है। पार्षद पर डराने का भी लगा आरोप
पार्षद की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग दबंगई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को लेकर थाना हाईवे क्षेत्र के बिर्जापुर की रहने वाली मुन्नी देवी अपनी पुत्रबधू के साथ एसएसपी के पास पहुँची। उनके साथ हुई घटना के बारे में एसएसपी को बताया। महिला ने कहा कि स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दबंग उन्हें डराने धमकाने में लगे हुए हैं। महिला ने एसएसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है। मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
थाना हाईवे क्षेत्र के ओम नगर बिर्जापुर की रहने वाली महिला मुन्नी देवी ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पार्षद पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पार्षद उसके प्लॉट पर जबरन कब्जा करना चाहता है।

Also Read

142 करोड़ के बजट से बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर

6 Oct 2024 12:59 PM

आगरा आगरा छावनी में विकास की नई लहर : 142 करोड़ के बजट से बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर

आगरा न्यूज। आगरा छावनी क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिससे क्षेत्र की सूरत बदलने की पूरी संभावना है। हाल ही में आगरा छावनी परिषद ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 167 करोड़ रुपये... और पढ़ें