454 पेड़ों की अवैध कटाई का मामला : एनजीटी जांच टीम ने किया निरीक्षण, 22 जनवरी तक पेश होगी रिपोर्ट

एनजीटी जांच टीम ने किया निरीक्षण, 22 जनवरी तक पेश होगी रिपोर्ट
UPT | डालमियां फ़ार्म का निरीक्षण करती एनजीटी की टीम।

Nov 08, 2024 18:19

छटीकरा मार्ग पर वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित डालमिया फार्म में 454 वृक्षों के अवैध कटान के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा गठित उच्चस्तरीय जांच टीम ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया

Nov 08, 2024 18:19

Mathura News : छटीकरा मार्ग पर वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित डालमिया फार्म में 454 वृक्षों के अवैध कटान के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा गठित उच्चस्तरीय जांच टीम ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले टीम ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली।

जेसीबी और पॉकलेन मशीन का इस्तेमाल कर हरे पेड़ों को नष्ट कर दिया था 
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर की मध्यरात्रि में भूमाफिया ने डालमिया फार्म पर जेसीबी और पॉकलेन मशीन का इस्तेमाल कर सैकड़ों प्रतिबंधित हरे पेड़ों को नष्ट कर दिया था। इस घटना की गूंज राजधानी दिल्ली तक पहुंची, और पर्यावरण प्रेमियों की शिकायत पर एनजीटी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया। कमेटी को इस मामले में 22 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट एनजीटी के समक्ष प्रस्तुत करनी है।

हाई पावर कमेटी के सदस्य डालमिया फार्म हाउस पहुंचे और स्थल का मुआयना किया
शुक्रवार को हाई पावर कमेटी के सदस्य डालमिया फार्म हाउस पहुंचे और स्थल का मुआयना किया। टीम ने मौके पर डीएम शैलेंद्र सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय और डीएफओ रजनीकांत मित्तल से पूरी जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने घटना के बाद से उठाए गए कदमों और मामले से संबंधित सबूतों के बारे में कमेटी को अवगत कराया। इस अवैध कटान से पर्यावरण को हुए नुकसान पर एनजीटी की टीम का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जांच रिपोर्ट से उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और पर्यावरण संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। 

Also Read

दो बाइकों की भिड़ंत के बाद रोडवेज बस ने रौंदा, तीन की मौत, 2 घायल

8 Nov 2024 11:44 PM

फिरोजाबाद फिरोजाबाद में सड़क हादसा : दो बाइकों की भिड़ंत के बाद रोडवेज बस ने रौंदा, तीन की मौत, 2 घायल

फिरोजाबाद के एटा रोड पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया। और पढ़ें