ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। लेकिन बढ़ती भीड़ में बुजुर्ग श्रद्धालुओं को घुटन महसूस हो रही है। रविवार को एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर हड़कंप मच गया।
बांके बिहारी मंदिर में लगा भक्तों का तांता : ठाकुरजी के दर्शन को आए बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी
Sep 01, 2024 14:25
Sep 01, 2024 14:25
भीड़ से बिगड़ी तबीयत
फरीदाबाद के सेक्टर 18 निवासी हरिपद पुत्र स्वर्गीय कृष्ण पद उम्र करीब 75 वर्ष रविवार को अपने परिवार के साथ ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी मंदिर को जाने वाली प्याऊ वाली गली में भीड़ का दबाव अधिक होने के चलते उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
हालत खतरे से बाहर
उनकी तबीयत बिगड़ती देख परिजन उन्हें वहां तैनात पुलिस कर्मियों की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी हुई है। जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर शशि रंजन ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर से एक वृद्ध श्रद्धालु हरिपद पुत्र स्वर्गीय कृष्णपद निवासी सेक्टर 18 फरीदाबाद को परिजन और पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर आए थे। वहां उनका उपचार किया जा रहा है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें