कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे।
यूपी विधानसभा उपचुनाव : जानें कब तक आने लगेंगे रुझान, किन सीटों पर कितने राउंड में होगी काउंटिंग
Nov 23, 2024 07:00
Nov 23, 2024 07:00
सीसामऊ सीट पर 20 राउंड में होगी मतगणन
कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुई वोटिंग की मतगणना नौबस्ता स्थित नवीन गल्ला मंडी में होगी। 20 राउंड में मतगणना पूरी होगी। सुबह 8 बजे शुरू काउंटिंग शुरू हो जाएगी। एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे। सीसामऊ में मतगणना की तैयारियां पूरी हैं। शुक्रवार सुबह पांच बजे मतगणनाकर्मी नवीन गल्ला मंडी नौबस्ता पहुंचेंगे। एक चबूतरे पर 14 टेबल लगाई जाएंगी। इसमें ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती होगी। 48 केंद्रों के 275 बूथों में ईवीएम में पड़े मतदान की मतगणना 14 मेजों पर होगी।
कटेहरी में 31 राउंड में होगी काउंटिंग
कटेहरी सीट पर हुए मतदान की काउंटिंग राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अकबरपुर में 14 टेबल पर एक साथ शुरू होगी। कटेहरी उपचुनाव में 20 नवंबर को 425 बूथों पर मतदान कराया गया। यहां कुल 4,01,165 मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग का मौका मिला था। इनमें से 56.9 फीसदी मतदाताओं ने ही वोट किया। सभी ईवीएम को इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया।
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/PkOJ186FSDM?si=5HAdd79emmWXV5fv" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>
करहल में 31 राउंड में होगी मतगणना
मैनपुरी की करहल सीट पर वोटों की गिनती नवीन मंडी परिसर में होगी। वोटों की गिनती के लिए 14 टेबलें लगाई जाएंगी। 31 राउंड में वोट गिने जाएंगे। करीब दो बजे तक नतीजे घोषित हो सकते हैं। 20 नवंबर को 444 बूथों पर मतदान कराया गया था। मतगणना स्थल पर अर्ध सैनिक बल के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौजूद रहेगी।
मीरापुर सीट पर काउंटिंग की तैयारी पूरी
मीरापुर सीट पर मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतगणना स्थल के बाहर बैरिकेडिंग और लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि चबूतरा नंबर चार पर मीरापुर उपचुनाव की मतगणना की जाएगी। ईवीएम की सुरक्षा में अर्ध सैनिक बल तैनात है।
गाजियाबाद सीट में इतने राउंट में होगी काउंटिंग
गाजियाबाद उपचुनाव के लिए मतगणना गोविंदपुरम अनाज मंडी में 21 टेबल पर 25 चक्रों में मतगणना होगी. 20 नवंबर को 461644 मतदाताओं में से करीब 153727 मतदाताओं ने वोटिंग की थी। इसमें 88593 पुरुष और 65134 महिला मतदाता शामिल हैं। सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। यहां सबसे कम मतदान हुआ है। इसके अलावा फूलपुर, खैर, कुंदरकी और मझवां सीट पर भी आज ही मतगणना होगी।
2022 में इन सीटों पर बीजेपी और सपा को मिली थी जीत
साल 2022 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि सपा ने सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी में जीत हासिल की थी। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), जो उस समय सपा की सहयोगी थी ने मीरापुर सीट जीती।इसके बाद पार्टी ने पाला बदल लिया और अब वह भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है।
इन पार्टियों ने भी उतारा था उम्मीदवार
कांग्रेस ने उपचुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उसने सपा को समर्थन दिया। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में उम्मीदवार उतारे। चन्द्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व वाली आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी सीसामऊ को छोड़कर सभी सीटों पर चुनाव लड़ा।
Also Read
23 Nov 2024 10:06 AM
संघमित्रा मौर्य ने बताया कि इस बीच अब जब वह शादी में जाने के लिए अलमारी से साड़ी निकाल रही थीं, तब लॉकर में रखे जेवर की बनावट और रंग-रूप में अंतर दिखाई दिया। इस पर उन्होंने तुरंत जेवर सुनार को दिखाए। सुनार ने बताया कि जेवर नकली हैं। और पढ़ें