Mathura News : महिला थाने के बाहर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई

महिला थाने के बाहर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई
UPT | दो पक्षों में हुई मारपीट।

Jan 20, 2025 20:11

सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित महिला थाने के बाहर सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटनाक्रम इतना हिंसक था कि न केवल पुरुषों बल्कि महिलाओं के बीच भी लात-घूंसों का आदान-प्रदान हुआ...

Jan 20, 2025 20:11

Mathura News : सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित महिला थाने के बाहर सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटनाक्रम इतना हिंसक था कि न केवल पुरुषों बल्कि महिलाओं के बीच भी लात-घूंसों का आदान-प्रदान हुआ, जिससे एक दूसरे के कपड़े भी फट गए। मारपीट की यह घटना सड़क पर हो रही थी, जिसे देख राहगीरों में अफरातफरी मच गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच घमासान होते हुए दिखा।

दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया और उन्हें थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, सोमवार को महिला थाने में लड़की और लड़के के पक्ष को समझौते के लिए बुलाया गया था, जहां दोनों के बीच सुलह करा दी गई थी। इसके बाद जब दोनों पक्ष थाने से बाहर निकले, तो पुरानी बातों को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। यह पुराना विवाद सुलहनामे के बावजूद फिर से तूल पकड़ गया और दोनों पक्षों के बीच हिंसक मारपीट शुरू हो गई।

दोनों पक्षों को शांत कर थाने लाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की
बीच सड़क पर हो रही इस मारपीट को देखकर राहगीरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष अपनी जगह पर अड़े रहे। तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और दोनों पक्षों को शांत कर थाने ले आई। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

थाने में सुलह के बावजूद सड़क पर हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार, थाना छाता क्षेत्र की मनीषा की शादी फरीदाबाद के करण से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिससे पति-पत्नी के बीच तनाव उत्पन्न हुआ और मामला महिला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने पहले दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाई थी, लेकिन इस बाद के विवाद ने मामला फिर से बिगाड़ दिया।

Also Read

डीएम की अध्यक्षता में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक संपन्न

20 Jan 2025 09:07 PM

आगरा Agra News : डीएम की अध्यक्षता में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक संपन्न

डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस (इंटिग्रेटेड गवर्नमेंट रिकॉड्स सिस्टम) से संबंधित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें