यह मामला तब सामने आया जब गुजरात के कारोबारी सचिन साहा ने दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चार भूखंडों के लिए उनसे उक्त रकम ली, जो विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर की गई...
यमुना एक्सप्रेस-वे पर जमीन दिलाने के नाम पर ठगी : फर्जीवाड़े का खुलासा, युवक गिरफ्तार
Sep 28, 2024 15:18
Sep 28, 2024 15:18
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब गुजरात के कारोबारी सचिन साहा ने दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चार भूखंडों के लिए उनसे उक्त रकम ली, जो विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।
75 लाख रुपये नकद भी लिए
जब साहा मौके पर पहुंचे, तो उन्हें कोई जमीन नहीं मिली। जब उन्होंने आरोपी से संपर्क किया, तो वह उन्हें गुमराह करते रहे। इसके अलावा, आरोपी ने 75 लाख रुपये नकद भी लिए।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके अन्य साथियों को कोसी से पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेज कोसी की एक प्रिंटिंग प्रेस में तैयार किए गए थे।
Also Read
25 Nov 2024 03:05 PM
आगरा जिले में फर्जी अस्पतालों और अवैध चिकित्सा केंद्रों का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे कई बार मरीजों की जान तक चली जाती है... और पढ़ें