पुष्टिमार्ग संप्रदाय के प्रमुख ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया।
Mathura News : द्वारकाधीश मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव की धूम, भक्तों ने किए ठाकुर जी के विशेष दर्शन
Nov 01, 2024 16:33
Nov 01, 2024 16:33
विधि-विधान से हुई पूजा और परिक्रमा
गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम सुबह 11 बजे तक चला, जिसके बाद मंदिर में परिक्रमा की रस्म का आयोजन किया गया। इस परिक्रमा में सुधीर कुमार और मंदिर से जुड़े अन्य अधिकारीगण तथा मंदिर के सभी पुजारियों ने गोवर्धन जी की परिक्रमा की। यह परंपरा द्वारकाधीश मंदिर में हर साल पूरी श्रद्धा के साथ निभाई जाती है, जिसमें भक्त भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उठाने की कथा को स्मरण करते हुए परिक्रमा करते हैं।
अन्नकूट महोत्सव में ठाकुर जी के भव्य दर्शन
अन्नकूट महोत्सव के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह था। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी, राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि इस भव्य आयोजन के लिए विगत 15 दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। शाम 4 बजे मंदिर के पट भक्तों के लिए खोले गए, जहां ठाकुर जी को अन्नकूट का भोग लगाया गया। इस दौरान भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया था, जिसे देख श्रद्धालुओं में उल्लास और श्रद्धा का संचार हुआ। अन्नकूट महोत्सव में विभिन्न प्रकार के प्रसाद और पकवानों का भोग लगाया गया, जो ठाकुर जी के चरणों में समर्पित किया गया था। मंदिर परिसर में दर्शन का यह कार्यक्रम सायं 7:30 बजे तक चला, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन किए।
देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु और विशेष व्यवस्था
अन्नकूट महोत्सव के दौरान देश-विदेश से आए तीर्थ यात्रियों ने भी ठाकुर जी के दर्शन किए और भव्य अन्नकूट पूजा में भाग लिया। मथुरा-वृंदावन के विधायक और पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मंदिर के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मिलकर आयोजन की व्यवस्था को संभाला। मंदिर प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन और भोग वितरण की विशेष व्यवस्था की थी, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा और धार्मिक उत्साह
इस गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव ने सभी भक्तों के हृदय में भक्ति और श्रद्धा का संचार किया। ठाकुर जी के भव्य दर्शन और विशेष श्रृंगार ने भक्तों को भगवान की उपस्थिति का अहसास कराया, और सभी श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर पर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। द्वारकाधीश मंदिर का यह आयोजन पूरे मथुरा में चर्चा का विषय बना हुआ है, और श्रद्धालुओं में अगले वर्ष इस आयोजन में पुनः भाग लेने का उत्साह देखते ही बनता है।
Also Read
24 Dec 2024 09:18 PM
आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने जा रहे तीन लुटेरों से राया पुलिस की मुठभेड़ हो गई।जिनके पास से अवैध तमंचा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। जिसमें एक बदमाश... और पढ़ें