लखनऊ विकास प्राधिकरण का शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को प्राधिकरण के दस्ते ने गोमती नगर में कार्रवाई की।
लखनऊ विकास प्राधिकरण : गोमती नगर में चार अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
Dec 24, 2024 22:12
Dec 24, 2024 22:12
नक्शे के विपरीत कराया जा रहा था निर्माण
इसके अलावा अर्चना वर्मा व अन्य द्वारा विभूति खण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-78 पर 243 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, मो. तौफीक व तौसीफ व अन्य द्वारा विभूतिखण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-98ए पर लगभग 990 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था।
न्यायालय ने दिए थे सीलिंग के आदेश
जोनल अधिकारी ने बताया कि इन चारों निर्माण कार्यों को न्यायालय ने सील करने के आदेश दिए थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी व विपिन बिहारी राय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।
Also Read
25 Dec 2024 10:34 AM
राजधानी में एसजीपीजीआई में भी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा है। लेकिन, इसकी न्यूनतम फीस एक लाख से शुरू होती है। वहीं, केजीएमयू पीपीपी मॉडल के तहत कम लागत पर रोबोटिक सर्जरी उपलब्ध कराने जा रहा है। और पढ़ें